कोरोना को हलके में न लें, नियमों का करें पालन: सिविल सर्जन

जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं जो बड़ी चिंता का विषय है। लोग मास्क नहीं लगाने सहित शारीरिक दूरी वाले नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Jan 2022 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jan 2022 06:11 PM (IST)
कोरोना को हलके में न लें, नियमों का करें पालन: सिविल सर्जन
कोरोना को हलके में न लें, नियमों का करें पालन: सिविल सर्जन

संवाद सहयोगी: रूपनगर: जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जो बड़ी चिंता का विषय है। लोग मास्क नहीं लगाने सहित शारीरिक दूरी वाले नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसी लापरवाही से कोरोना से मुक्ति मिलना संभव नहीं है। सिविल सर्जन डा. परमिदर कुमार ने कहा कि ऐसे में बरती जाने वाली लापरवाही कोरोना को बढ़ने में मदद करेगी, जिससे हालात खतरनाक हो सकते हैं। अगर कोरोना व नए वैरिएंट से बचना है, तो हर किसी को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। लोगों को अपनी जिम्मेदारी को समझना व निभाना होगा, तभी कोरोना से मुक्ति पाना संभव हो सकता है। इसके अलावा 15 से 18 वर्ष के किशोरों के साथ साथ इससे बड़ी आयु वालों को जल्द से जल्द पूरी वैक्सीनेशन करवा लेनी चाहिए। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के साथ सरकारी अस्पतालों में कोरोना की तीसरी संभावित लहर से निपटने के पूरे इंतजाम हैं । हर स्वास्थ्य केंद्र व कैंप में टीका पूरी तरह से मुफ्त लगाया जाता है, जबकि सैंपलिग भी पूरी तरह से मुफ्त की जाती है।

chat bot
आपका साथी