मां के दूध का बताया महत्व

सीडीपीओ दफ्तर की ओर से रविवार को मां के दूध के महत्व के विषय पर सेमिनार करवाया गया जिसमें सीडीपीओ चमकौर साहिब चरनजीत कौर ने बताया कि मां का दूध बच्चे के लिए अमृत है जोकि बच्चे को छह जानलेवा रोगों से बचाता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:01 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:01 PM (IST)
मां के दूध का बताया महत्व
मां के दूध का बताया महत्व

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब :

सीडीपीओ दफ्तर की ओर से रविवार को मां के दूध के महत्व के विषय पर सेमिनार करवाया गया, जिसमें सीडीपीओ चमकौर साहिब चरनजीत कौर ने बताया कि मां का दूध बच्चे के लिए अमृत है, जोकि बच्चे को छह जानलेवा रोगों से बचाता है।

उन्होंने कहा कि जन्म से एक घंटे के अंदर बच्चे को मां का दूध ही देना चाहिए। छह माह के बाद ऊपरी खुराक के साथ दूध के साथ शुरू कर देनी चाहिए। सुपरवाइजर जसबीर कौर और महिदर कौर ने कहा कि मां अपने बच्चे को दो साल की उम्र तक अपना दूध पिला सकती है। इस मौके पर कोरोना महामारी संबंधी पंजाब सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की हिदायतों की पालन करने की अपील की गई। इस मौके पर सुपरवाइजर जसवीर कौर ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी