कोरोना से बचना है तो बना कर रखें शारीरिक दूसरी

कोविड-19 पर जीत के उद्देश्य से पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन फतेह अभियान को अपनाते हुए युवक सेवाएं विभाग ने जिला रूपनगर अंदर अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 01:08 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:06 AM (IST)
कोरोना से बचना है तो बना कर रखें शारीरिक दूसरी
कोरोना से बचना है तो बना कर रखें शारीरिक दूसरी

संवाद सहयोगी, रूपनगर

कोविड-19 पर जीत के उद्देश्य से पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन फतेह अभियान को अपनाते हुए युवक सेवाएं विभाग ने जिला रूपनगर अंदर अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है।

युवक सेवाएं विभाग रूपनगर के डिप्टी डायरेक्टर मनतेज सिंह चीमा ने कहा कि कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी व डायरेक्टर युवक सेवाएं पंजाब इंजीनियर डीपीएस खरबंदा के दिशा निर्देशों पर रूपनगर जिले अंदर युवक सेवाएं विभाग से संबंधित यूथ क्लबों, एनएसएस यूनिटों व रैड रीबन क्लबों के मेंबरों को साथ लेकर घर घर दस्तक देते हुए आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि कोरोना महामारी को फैसले से रोका जा सके।

उन्होंने बताया कि लोगों को समझाया जा रहा है कि कोरोना का फिलहाल कोई इलाज नहीं है लेकिन अगर लोग घर से बाहर निकलते वक्त मास्क डालें व शारीरिक दूरी वाले नियम का पालन करते हुए बार बार अपने हाथों को धोएं तो कोरोना से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम डीसी सोनाली गिरी के आभारी है जिन्होंने जागरूकता के इस महान कार्य के लिए युवाओं को चुना व समाज के प्रति सेवाएं उपलब्ध करवाने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि युवा पड़ी शक्ति हैं तथा अगर युवा अपनी शक्ति को समाज की सेवा को समर्पित करने लगें तो बड़ी से बड़ी जंग जीती जा सकती है। उन्होंने कहा कि युवा जागरूक हों तो समाज व देश को तरक्की से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने इससे पहले सरकारी कालेज रूपनगर से रैड रीबन क्लब की टीम को घर घर जागरूकता अभियान चलाने के उद्देश्य से रवाना किया।

chat bot
आपका साथी