तेज रफ्तार कार ने पोल को मारी टक्कर, ट्रांसफार्मर गिरा

संवाद सहयोगी नूरपुरबेदी देर रात तेज रफ्तार स्विफ्ट कार नेशहर में लगे बिजली ट्रांसफा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 06:07 AM (IST)
तेज रफ्तार कार ने पोल को मारी टक्कर, ट्रांसफार्मर गिरा
तेज रफ्तार कार ने पोल को मारी टक्कर, ट्रांसफार्मर गिरा

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी : देर रात तेज रफ्तार स्विफ्ट कार नेशहर में लगे बिजली ट्रांसफार्मर के पोल को टक्कर मार दी, जिससे ट्रांसफार्मर जमीन पर गिर गया और चालक भी बाल बाल बच गया। बिजली का पोल टूटने से दो गांवों की बिजली सप्लाई 16 घंटे से ज्यादा ठप रही।

हादसे के बाद नाके पर खड़े पुलिस मुलाजिमों और बिजली मुलाजिमों ने कार में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। विभाग के जेई सुरजीत सिंह ने बताया कि रात्रि करीब 11 बजे गढ़शंकर की तरफ से आई तेज रफ्तार कार चालक की लापरवाही से सैनीमाजरा चौक के पास लगे बिजली के पोल से टकरा गई। कार टकराने के तुरंत बाद बेशक बिजली सप्लाई बंद हो गई। लेकिन ट्रांसफार्मर के बीच फंसे कार चालक को बचाने के लिए नाके पर तैनात पुलिस मुलाजिम तुरंत बिजली न चलने के रोकने के लिए दो किलोमीटर दूर बिजली घर पहुंचा और वहां से बिजली सप्लाई बंद करवाई। जिस उपरांत बिजली और पुलिस मुलाजिमों ने कार चालक को कार से निकाला। लेकिन बिजली के पोल टूटने से नूरपुरबेदी शहर के कुछ हिस्से और जेतेवाल की बिजली सप्लाई 16 घंटे बंद रही। जेई ने बताया कि कार चालक भारतीय फौज का जवान था और उक्त व्यक्ति से जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। बुधवार दोपहर तीन बजे बिजली की सप्लाई बहाल हो सकी।

chat bot
आपका साथी