नंगल में बारिश से डेढ़ फीट तक पानी भरा

इलाके में शुक्रवार देर शाम तक जारी रही बारिश ने लोगों की मुश्किल बढा दी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 05:28 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 05:28 PM (IST)
नंगल में बारिश से डेढ़ फीट तक पानी भरा
नंगल में बारिश से डेढ़ फीट तक पानी भरा

जागरण संवाददाता, नंगल : इलाके में शुक्रवार देर शाम तक जारी रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस बारिश को इस मानसून के सीजन की सबसे बड़ी बारिश कहा जा सकता है क्योंकि बारिश के कारण जहा पावरकॉम की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई है वहीं कई जगहों पर जलभराव होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई। बारिश से शिवालिक पहाड़ियों से आए पानी ने न्यू प्रीत नगर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई जिससे घरों में पानी घुसने से नुकसान है। करीब डेढ़ फीट तक पानी भर जाने के कारण लोगों के घरों के अंदर पड़ा सामान भीग कर खराब हो गया।

लोगों अजय कुमार, लक्की, तनिश कुमार, जसबीर सिंह आदि ने बताया कि बारिश के कारण हो रहे नुकसान का प्रशासन कोई उचित प्रबंध नहंी कर रहा है।

चार माह पहले नगर कौंसिल के म्यूनिसिपल इंजीनियर तथा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय साहनी समस्याग्रस्त इलाके का दौरा करके गए थे, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। परिणामस्वरूप बारिश ने लोगों को नुकसान पहुंचा दिया है। बारिश के कारण कई जगहों पर बिजली की सप्लाई प्रभावित हो चुकी है।

रात भर बिजली आपूर्ति रही बाधित

गत शुक्रवार को रात भर शहर के शर्मा स्टोर व दोबेटा कॉलोनी से सटे इलाके में विद्युत सप्लाई ठप रही रही। अन्य कई जगहों पर भी पावरकॉम के बिजली प्रबंधों की पोल बारिश ने खोलकर रख दी है। राजनगर, शहीद भगत सिंह नगर तथा इंदिरा नगर इलाके में रात भर बिजली की सप्लाई रुक-रुक कर गुल होती रही।

chat bot
आपका साथी