नंगल में 50 एमएम बारिश

नंगल शहर में वीरवार सुबह करीब 2 घटे तक हुई जोरदार बारिश ने इलाके को जलथल कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 09:44 PM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 09:44 PM (IST)
नंगल में 50 एमएम बारिश
नंगल में 50 एमएम बारिश

जागरण संवाददाता, नंगल

शहर में वीरवार सुबह करीब 2 घटे तक हुई जोरदार बारिश ने इलाके को जलथल कर दिया है। हालाकि उमस भरी गर्मी बारिश पर भारी पड़ती नजर आ रही है लेकिन फिर भी बारिश पड़ने से परेशान जनजीवन को कुछ राहत जरूर मिल गई है। बारिश के कारण शहर के जलमग्न मागरें पर चलना मुश्किल हो चुका है । वहीं बारिश के कारण नंगल डैम पर जमा पानी की वजह से करीब एक घटे तक यातायात प्रभावित रहा।

गेट नंबर 26 से लेकर 20 तक पड़े गढ्डे और गहरे हो गए हैं। गढ्डों की वजह से राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया है वहीं ट्रक यूनियन के निकट नॉर्दन रेलवे के फाटक नंबर सी 88 पर पड़े गढ्डे भारी मुसीबत बन चुके हैं। नंगल इलाके में 50 एमएम बारिश हुई , जिसने जगह-जगह सड़क मागरें की दशा बिगाड़ कर रख दी है। सीमावर्ती हिमाचल के भाखड़ा बाध तथा रामगढ़ धार क्षेत्र में भी जोरदार बारिश पड़ने की खबरें हैं। बारिश पड़ने से पहाड़ी इलाके में मौसमी फसलों की अच्छी पैदावार की उम्मीद भी बंध गई है।

chat bot
आपका साथी