बाढ़ से निपटने के लिए सेहत विभाग ने कसी कमर

सिविल सर्जन डॉ. एचएन शर्मा ने जिले भर के सीनियर मेडिकल अफसरों के साथ बैठक करते हुए बरसात के मौसम में संभावित बाढ़ दौरान आम लोगों को उपलब्ध करवाई जाने वाली सेवाओं बारे विचार विमर्श किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 03:27 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 03:27 PM (IST)
बाढ़ से निपटने के लिए सेहत विभाग ने कसी कमर
बाढ़ से निपटने के लिए सेहत विभाग ने कसी कमर

संवाद सहयोगी, रूपनगर : सिविल सर्जन डॉ. एचएन शर्मा ने जिले भर के सीनियर मेडिकल अफसरों के साथ बैठक करते हुए बरसात के मौसम में संभावित बाढ़ दौरान आम लोगों को उपलब्ध करवाई जाने वाली सेवाओं बारे विचार विमर्श किया।

सिविल सर्जन ने समूह सीनियर मेडिकल अफसरों विशेष रूप से एसएमओ आनंदपुर साहिब, एसएमओ नूरपुरबेदी व एसएमओ कीरतपुर साहिब को निर्देश दिए कि माइक्रोप्लान के अनुसार बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए एंबुलेंस सहित रैपिड रिस्पांस टीमों की तैनाती अभी से सुनिश्चित बनाई जाए। इसके अलावा जरूरत के अनुसार मेडिकल कैंप लगाने की पुूरी तैयारी करते हुए पर्याप्त दवाइयों व अन्य सामान की उपलब्धता भी हर हाल में सुनिश्चित बनाई जाए। उन्होंने हिदायत दी कि अगर किसी संस्था एवं स्वास्थ्य केंद्र के पास दवाइयों की कमी है तो स्टाक के लिए दवाइयां वेयर हाउस खरड़ से प्राप्त की जा सकती हैं। इसके अलावा उन्होंने आपात स्थिति के वक्त जरूरत के अनुसार एंटी स्नेक वीनम व एंटी रैबीज वीनम की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित बनाने को कहा। उन्होंने मेडिकल सहायता के लिए जिला कंट्रोल रूम नंबर 01881-2272421 के साथ साथ एसएमओ आनंदपुर साहिब डॉ. चरणजीत कुमार मोबाइल नंबर 98141-82040, एसएमओ कीरतपुर साहिब डॉ. राम प्रकाश मोबाइल नंबर 94174-03507 तथा एओसएमओ नूरपुरबेदी डॉ. शिव कुमार मोबाइल नंबर 94176-03733 जारी करते हुए जिला वासियों से अपील की कि किसी भी वक्त मेडिकल सहायता के लिए जारी नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी