समस्याओं को लेकर शिक्षाधिकारी एलिमेंट्री व सेकेंडरी के साथ की बैठक

संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर में आज गवर्नमेंट टीचरज यूनियन (जीटीयू) वैज्ञानिक के प्रतिनिधिमं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jun 2017 03:02 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jun 2017 03:02 AM (IST)
समस्याओं को लेकर शिक्षाधिकारी एलिमेंट्री व सेकेंडरी के साथ की बैठक
समस्याओं को लेकर शिक्षाधिकारी एलिमेंट्री व सेकेंडरी के साथ की बैठक

संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर में आज गवर्नमेंट टीचरज यूनियन (जीटीयू) वैज्ञानिक के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष गुरप्रीत ¨सह हीरा के नेतृत्व में जिला शिक्षाधिकारी (डीईओ) एलिमेंट्री राज कुमार खोसला तथा जिला शिक्षाधिकारी (डीईओ) सेकेंडरी रमन कुमार के साथ शिक्षकों की समस्याओं को लेकर अलग अलग बैठक की। इस बारे जानकारी देते जीटीयू के जिला महासचिव धर¨मदर ¨सह भंगू ने बताया कि डीईओ एलिमेंट्री ने यूनियन की बातों को बड़ी गंभीरता के साथ सुना तथा उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने बताया कि डीईओ ने भरोसा दिलाया है कि ईटीटी व जेबीटी से बतौर हेड टीचर जबकि हेड टीचर से बतौर सेंटर हेड टीचर तरक्कियां जल्द ही उच्च अधिकारियों से मंजूरी लेकर कर दी जाएंगी। इसके अलावा जिला परिषद से शिक्षा विभाग में आए शिक्षकों के अनामली केस तथा 2001-02 दौरान भर्ती के केसों में बनता बकाया जारी करने संबंधी सभी ब्लॉक प्राइमरी अफसरों से प्रगति रिपोर्ट मांगी जा रही है जबकि उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि जिला शिक्षा दफ्तर में जीपीएफ मंजूरी संबंधी कोई भी केस बकाया नहीं है।

इसी प्रकार डीईओ सेकेंडरी रमन कुमार के साथ हुई बैठक के बारे जानकारी देते धर¨मदर ¨सह भंगू ने बताया कि रमन कुमार ने भरोसा दिया है कि जीपी फंड मंजूरी वाले केसों में फाइनल पेमेंट वाले केसों को प्राथमिकता दी जा रही है जबकि शेष केसों का निपटारा भी साथ ही किया जा रहा है।

इस मौके उप डीईओ एलिमेंट्री व¨रदर शर्मा सहित सुपरीटेंडेंट बाल कृष्ण शर्मा, हैड मास्टर अमरजीत ¨सह भलियाण, सुरजीत ¨सह चमकौर साहिब, हरमीत ¨सह बागवाली, ज¨तदर ¨सह मो¨रडा, गुरप्रीत ¨सह मो¨रडा, द¨वदर ¨सह समाना, सिमरनजीत ¨सह रक्कड़, रणधीर ¨सह मड़ोली, सतीश कुमार, अवतार ¨सह, रछपाल ¨सह, गुरप्रीत ¨सह, इंद्रजीत ¨सह, अम¨रदर ¨सह आदि विशेष रूप से हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी