ग्राम पंचायत के इजलास में विकास कार्यो के प्रस्ताव पास

जिले के साथ लगती ग्राम पंचायत कटलीं के भवन में शनिवार को आम इजलास का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 11:16 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2020 11:16 PM (IST)
ग्राम पंचायत के इजलास में विकास कार्यो के प्रस्ताव पास
ग्राम पंचायत के इजलास में विकास कार्यो के प्रस्ताव पास

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले के साथ लगती ग्राम पंचायत कटलीं के भवन में शनिवार को आम इजलास का आयोजन किया गया। इसमें साथ लगते गांवों के लोग शामिल हुए। इजलास की अध्यक्षता गांव के सरपंच एडवोकेट कमल सिंह ने की। इजलास के दौरान पंचायत सचिव रमनदीप कौर ,अंजली व मनप्रीत कौर ने लोगों को मनरेगा योजना के बारे में बताया। इसके बाद ग्राम पंचायत सदस्यों ने गांव के अंदर मनरेगा के तहत करवाने जाने वाले विकास कार्यो के प्रस्ताव भी पास किए। इस मौके पंच गुरदीप सिंह सहित सतिदरजीत कौर, हरमीत कौर, कमलजीत सिंह, चरणजीत सिंह, बलविदर सिंह, अमरजीत सिंह, दविदर सिंह व गुरविदर सिंह सोढी ने कहा कि जो प्रस्ताव पास किए गए हैं, उनसे गांवों की नुहार बदल जाएगी।

इसके अलावा ग्राम पंचायत ने रोटरी क्लब की सहायता से गांव के सरकारी मिडल स्कूल व सरकारी प्राइमरी स्कूल में विद्यार्थियों के बैठने के लिए बैंच उपलब्ध करवाने की व्यवस्था भी की गई। एडवोकेट कमल सिंह ने कहा कि जल्द ही प्राइमरी स्कूल में बच्चों के खेलने के लिए मैदान भी तैयार करवाया जाएगा। इसमें झूले भी लगाए जाएंगे। इस मौके स्कूल के हेडमास्टर जरनैल सिंह सहित शिक्षक इंद्रजीत कौर व शिक्षक सुनील कुमार आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी