अतिक्रमण हटाने पर दुकानदारों में रोष

नगर कौंसिल की ओर से बीते दिनों शहर में अवैध कब्जे को हटाने को लेकर शहर वासियों नगर कौंसिल पर पक्षपात के आरोप लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 04:35 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 06:09 PM (IST)
अतिक्रमण हटाने पर दुकानदारों में रोष
अतिक्रमण हटाने पर दुकानदारों में रोष

संवाद सूत्र, मोरिडा : नगर कौंसिल की ओर से बीते दिनों शहर में अवैध कब्जे को हटाने को लेकर शहर वासियों नगर कौंसिल पर पक्षपात के आरोप लगाए। सरहिद रोड के दुकानदार हरजीत सिंह, अशोक कुमार, मदन सिंह, कुलविदर सिंह, गुरमीत सिंह, काका सिंह, खत्री लाल, जगननाथ, अमनदीप सिंह, छिदरपाल सिंह, निला रामा, रूपरतन ने बताया कि कोरोना वायरस की आफत के लिए पंजाब सरकार ने मार्च में क‌र्फ्यू लगा दिया था, जिस कारण दुकानदारों को कारोबार बंद करके मजबूरन घरों में बंद होना पड़ा। लेकिन क‌र्फ्यू हटाए जाने पर दूसरे दिन जब दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली तो नगर कौंसिल मोरिडा ने सरहिद रोड के दोनों तरफ दुकानदारों का पड़ा सामान उठा लिया और शैड तोड़ दिए। उन्होंने कहा कि कड़ाके की गर्मी और क‌र्फ्यू के मारे दुकानदारों ने कौंसिल अधिकारियों को 15 दिनों का समय देने की अपील की। लेकिन नगर कौंसिल के अधिकारियों ने अवैध कब्जों को हटाने की मुहिम उठाकर उनकी एक नहीं सुनी।

उन्होंने डीसी रूपनगर सोनाली गिरी से मांग की कि कोरोना वायरस के चलते जब प्रशासन ने एक दूसरे से दूरी के लिए दुकानदारों के आगे गोल दायरा बना सामान बेचने के आदेश जारी किए थे। फिर शैड उतारने और एक तरफा कार्रवाई करने वाली नगर कौंसिल मोरिडा की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

ट्रैफिक समस्या के सुधार के लिए चलाई थी मुहिम : ईओ

ईओ अशोक पथरिया ने कहा कि शहर की सुंदरता और ट्रैफिक की समस्या के लिए नगर कौंसिल मोरिडा ने अवैध कब्जे और शैड हटाने की मुहिम चलाई। जिसके चलते सब से पहले लाउड स्पीकर से शहर वासियों को अवैध कब्जे हटाने की सूचना दे दी गई थी।

chat bot
आपका साथी