स्पोटर्स क्लब घनौली करवाएगा ओपन फुटबाल टूर्नामेंट: निदी

स्पोटर्स क्लब घनौली ने ओपन फुटबाल टूर्नामेंट करवाने और रक्तदान कैंप लगाने संबंधी ओहदेदारों की बैठक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल घनौली के खेल मैदान में की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:47 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 05:47 PM (IST)
स्पोटर्स क्लब घनौली करवाएगा ओपन फुटबाल टूर्नामेंट: निदी
स्पोटर्स क्लब घनौली करवाएगा ओपन फुटबाल टूर्नामेंट: निदी

संवाद सूत्र, घनौली: स्पोटर्स क्लब घनौली ने ओपन फुटबाल टूर्नामेंट करवाने और रक्तदान कैंप लगाने संबंधी ओहदेदारों की बैठक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल घनौली के खेल मैदान में की। क्लब के सरपरस्त नरिदर सिंह निदी ने बताया किगुरुद्वारा परिवार बिछोड़ा साहिब के नाम पर स्पो‌र्ट्स क्लब घनौली पहले ओपन फुटबाल टूर्नामेंट घनौली के खेल मैदान में करवाता था। कुछ कारणों से यह टूर्नामेंट कई सालों से नहीं करवाया जा रहा था । अब क्लब के ओहदेदारों ने फिर से ओपन फुटबाल टूर्नामेंट करवाने का फैसला किया गया। 25 से 28 नवंबर तक चलने वाले चार दिवसीय इस ओपन फुटबाल टूर्नामेंट दौरान नामवार टीमें अपनी खेल का प्रदर्शन करेंगी। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित दूसरा रक्तदान कैंप 18 नवंबर को लगाया जाएगा। इस मौके पर सीनियर खिलाड़ी सुखविदर सिंह, नरिदरपाल सिंह फौजी, अश्वनी कुमार, दलजीत सिंह बब्बू, गुरविदर सिंह गोगा, सिमरनजीत सिंह, नरिदर सिंह राजू, लखविदर सिंह, बलजीत सिंह, प्रभजोत सिंह, इंद्रजीत सिंह, परमजीत सिंह पम्मा, रवि घनौली, गुरिदर सिंह गिदी, हैरी घनौली, जसविदर सिंह व रमनजीत सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी