खाद्य आपूर्ति विभाग ने निर्देश जारी, आठ से 10 रुपये में बेचें मास्क

शहर में खाद्य आपूर्ति विभाग ने किराना की दुकानों का निरीक्षण करते हुए यह हिदायतें जारी कर दी हैं कि सभी सामान को निर्धारित रेटों पर ही बेचें।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Mar 2020 10:07 PM (IST) Updated:Mon, 23 Mar 2020 10:07 PM (IST)
खाद्य आपूर्ति विभाग ने निर्देश जारी, आठ से 10 रुपये में बेचें मास्क
खाद्य आपूर्ति विभाग ने निर्देश जारी, आठ से 10 रुपये में बेचें मास्क

जागरण संवाददाता, नंगल : शहर में खाद्य आपूर्ति विभाग ने किराना की दुकानों का निरीक्षण करते हुए यह हिदायतें जारी कर दी हैं कि सभी सामान को निर्धारित रेटों पर ही बेचें। कालाबाजारी व निर्देशों की पालना न करने वालों पर मामला दर्ज किया जा सकता है। मेन मार्केट में जाच के दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर रोहित प्रभाकर ने बताया कि आज पंजाब में क‌र्फ्यू लगने से पहले ही दुकानदारों को यह हिदायत जारी कर दी है कि दो प्लाई वाला मास्क 8 रुपये में तथा तीन प्लाई का मास्क 10 रुपये से ऊपर नहीं बिकना चाहिए। इसी तरह 200 एमएल सैनिटाइजर की कीमत भी सरकार की तरफ से 100 रुपये तक ही निर्धारित की है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सभी लोग विशेषकर दुकानदार सहयोग दें ताकि कोई भी नागरिक परेशान ना हो।

chat bot
आपका साथी