कोरोना से जीतकर आई बेटी पर बरसाए फूल

रूपनगर सिविल अस्पताल की लेबोरेटरी में तैनात टैक्नीशियन सोनिया कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर जब अपने पिता के घर गांव शामपुरा पहुंची तो माहौल इतना गमगीन हो गया कि पिता को अपनी बेटी को गले लगाकर उसके आंसू रोकने पड़े।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 10:52 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 10:52 PM (IST)
कोरोना से जीतकर आई बेटी पर बरसाए फूल
कोरोना से जीतकर आई बेटी पर बरसाए फूल

जागरण संवाददाता, रूपनगर : रूपनगर सिविल अस्पताल की लेबोरेटरी में तैनात टैक्नीशियन सोनिया कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर जब अपने पिता के घर गांव शामपुरा पहुंची तो माहौल इतना गमगीन हो गया कि पिता को अपनी बेटी को गले लगाकर उसके आंसू रोकने पड़े। सोनिया को स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी ने गांव शामपुरा में उसके पिता के घर के पास छोड़ा। इसकी वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद खूब चर्चा में है। सोनिया की मां ने सबसे पहले उस पर फूल बरसए और फिर आरती की। बेटी अपनी मां का प्यार देखकर अपने आंसू रोक न सकी और पिता ने बेटी को गले लगाकर उसे ढांडस बंधाया।

अब सोनिया अपने पिता के घर क्वारंटाइन का समय यतीत कर रही है।

पिता के घर सात दिन आइसोलेट रहने के बाद जाएगी ससुराल

सोनिया ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेट किया गया। सब ठीक रहा और अब वो अपने माता पिता के घर है। यहां होम क्वारंटाइन का समय पूरा करके वो अपने ससुराल राजपुरा (निकट नालागढ़) हिमाचल जाएगी। उसके पति डिफेंस में हैं। राजपुरा में परिवार में सास और दो बच्चे हैं। जो उसकी राह ताक रहे हैं।

chat bot
आपका साथी