नेशनल हाईवे 205 पर दिया धरना

केंद्र सरकार के पास किए गए खेती विधेयकों के विरोध में किसानों ने भरतगढ़ के दबोटा मोड़ नेशनल हाईवे 205 पर धरना दिया ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:59 PM (IST)
नेशनल हाईवे 205 पर दिया धरना
नेशनल हाईवे 205 पर दिया धरना

संवाद सूत्र, भरतगढ़: केंद्र सरकार के पास किए गए खेती विधेयकों के विरोध में किसानों ने भरतगढ़ के दबोटा मोड़ नेशनल हाईवे 205 पर धरना दिया । धरने में भरतगढ़, बेली , खरोटा, बड़ा गांव, भाओवाल व ककराला गावों के किसान शामिल हुए। इस दौरान वक्ताओं ने अगर केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती, तो यह संघर्ष अनिश्चित समय तक जारी रखेंगे। इस मौके पर भाई सुखविदर सिंह, एडवोकेट मनजीत सिंह, संजीव राणा नेता आप, सरपंच भरतगढ़ सुखदीप सिंह राण, सरपंच बेली परमजीत सिंह, जोगिदर सिंह भाओवाल, गगनदीप गिल, प्रीतम सिंह कुदरतवादी, योगेश पुरी, गुरिदर सिंह, मनदीप सिंह, अजीत सिंह खरोटा, गुरचरन सिंह, गुरदेव सिंह बाशल, अमृतपाल सिंह, शिव कुमार बडवाल, गुरसेवक राणा, धरमिदर सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी