टोल प्लाजा पर 11वें दिन भी डटे रहे किसान

चमकौर साहिब केंद्र सरकार के लागू किए खेती सुधार कानूनों के विरोध में गांव कमालपुर के टोल प्लाजा पर किसानों का धरना के आज 11 वें दिन विशेष तौर पर पहुंचे जिला प्रधान गुरनाम सिंह जस्सड़ा (कादियां) प्रगट सिंह रोलूमाजरा जिला सरप्ररस्त(सिद्धूपुर) गुरमेल सिंह बाडा़ अमनदीप सिंह मांगट कमलजीत सिंह बंदेमाहलां गुरमीत सिंह ढिल्लों भोजेमाजरा गोगी गिल झल्लियां कला ने केंद्र सरकार से इन कानूनों को वापस लेने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 11:44 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:03 AM (IST)
टोल प्लाजा पर 11वें दिन भी डटे रहे किसान
टोल प्लाजा पर 11वें दिन भी डटे रहे किसान

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: केंद्र सरकार के लागू किए खेती सुधार कानूनों के विरोध में गांव कमालपुर के टोल प्लाजा पर किसानों का धरना के आज 11 वें दिन विशेष तौर पर पहुंचे जिला प्रधान गुरनाम सिंह जस्सड़ा (कादियां), प्रगट सिंह रोलूमाजरा जिला सरप्ररस्त(सिद्धूपुर), गुरमेल सिंह बाडा़, अमनदीप सिंह मांगट, कमलजीत सिंह बंदेमाहलां, गुरमीत सिंह ढिल्लों भोजेमाजरा, गोगी गिल झल्लियां कला ने केंद्र सरकार से इन कानूनों को वापस लेने की मांग की। इस मौके पर किसान नेता गोगी गिल ने गांव के किसानों को अपील की कि वह इस धरने में शिरकत करके धरने को और सफल बनाने और किसान एकता का सबूत दें। इस मौके पर बलवंत सिंह ठेकेदार, दर्शन सिंह, बलदेव सिंह गिल कमालपुर, दिलबाग सिंह दुगरी, पूर्व समिति मेंबर बलजीत सिंह घोला, सरपंच गुरमीत सिंह रकाली, संदीप जस्सड़ा, ज्ञानी रुलदा सिंह, रणजीत सिंह हैपी, गज्जन सिंह पर्व पंच उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी