मोठापुर में किसान ने की कर्जे से तंग आकर की खुदकशी

नूरपुरबेदी आनंदपुर साहिब तहसील के पुलिस थाना नूरपुरबेदी के गांव मोठापुर के मध्यम वर्गीय किसान ने कर्ज से तंग आकर सल्फास की गोलियां खाकर खुदकशी कर ली । किसान हरबंस ¨सह (45) पुत्र नंद ¨सह ने आढ़तियों, सहकारी सभा मुकारी तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नूरपुरबेदी का कर्जा देना था। कर्जा न उतार पाने के कारण उसने सल्फास की गोलियां खा लीं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 09:35 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 09:35 PM (IST)
मोठापुर में किसान ने की कर्जे से तंग आकर की खुदकशी
मोठापुर में किसान ने की कर्जे से तंग आकर की खुदकशी

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी

आनंदपुर साहिब तहसील के पुलिस थाना नूरपुरबेदी के गांव मोठापुर के मध्यम वर्गीय किसान ने कर्ज से तंग आकर सल्फास की गोलियां खाकर खुदकशी कर ली । किसान हरबंस ¨सह (45) पुत्र नंद ¨सह ने आढ़तियों, सहकारी सभा मुकारी तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नूरपुरबेदी का कर्जा देना था। कर्जा न उतार पाने के कारण उसने सल्फास की गोलियां खा लीं। मृतक किसान हरबंस ¨सह एक छोटा किसान था, जिसके पास 14-15 कनाल खेती योग्य जमीन थी। घाटे की खेती के कारण उसने बैंकों का कई लाख का कर्जा देना था। इस कारण काफी परेशान रहता था। किसान के भाई बिक्कर ¨सह ने बताया कि उसका छोटा भाई 18 सितंबर को देहरादून में माथा टेकने गया था। वहां से वापस आकर कर्जे से परेशान होने के कारण उसने सल्फास की गोलियां खा ली। उसे पहले सरकारी अस्पताल आनंदपुर साहिब दाखिल करवाया गया। इसके उपरांत पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर किया गया। वहां उसकी मौत हो गई। हरबंस ¨सह की विधवा पत्नी गुर¨वदर कौर हाउसवाइफ है। दो बेटियों में पल¨वदर कौर (17) बीए में पढ़ती है तथा छोटी रणदीप कौर सात साल की है। गांव के सरपंच रणजीत ¨सह व अन्य ने पंजाब सरकार से मांग की है कि किसान के परिवार की आर्थिक मदद की जाए।

chat bot
आपका साथी