पंजाबी गायकों ने दर्शकों को नचाया

गांव बिंदरख में धनधन बाबा अमरनाथ यूथ वेलफेयर क्लब ने 11वां सुरजीत बिदरखिया यादगारी सभ्याचारक मेला करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 08:50 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 08:50 PM (IST)
पंजाबी गायकों ने दर्शकों को नचाया
पंजाबी गायकों ने दर्शकों को नचाया

संवाद सहयोगी, रूपनगर : गांव बिंदरख में धनधन बाबा अमरनाथ यूथ वेलफेयर क्लब ने 11वां सुरजीत बिदरखिया यादगारी सभ्याचारक मेला करवाया। मेले में पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। उन्होंने प्रसिद्ध पंजाबी गायक स्व. सुरजीत बिदरखिया को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सुरजीत बिदरखिया ने गायकी के साथ पूरे विश्व में नाम कमाया और जिला रूपनगर का नाम भी रोशन किया। राणा के कहा कि युवा पीढ़ी को बिदरखिया की गायकी से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने क्लब को दो लाख रुपये का अनुदान भी दिया। इस दौरान कुलविदर कैली व गुरलेज अख्तर की जोड़ी के अलावा गायक जार्डन संधू, चित्रा गोयल, सुनंदा शर्मा, राही मानकपुर, जसमेर मियांपुरी आदि अनेक गायकों ने दर्शकों का मनोरंजन किया।

इस मौके जैलदार सतविदर सिंह चैड़ियां, डॉ. गुरिदरपाल सिंह, रामजी, सुखविदर सिंह गिल, क्लब अध्यक्ष मेवा सिंह बैंस, सरपंच हरजिदर सिंह, सुरजीत बिदरखिया के बेटे गीताज बैंस, महिदर सिंह हांगकांग, प्रितपाल सिंह, जंग सिंह सोलखियां, चेयरमैन ब्लॉक समिति रूपिदर राजू उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी