टू टायर सिक्योरिटी में कैद ईवीएम

नगर कौंसिल रूपनगर के रविवार को हुए चुनाव के बाद रूपनगर के सरकारी कालेज में ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 05:43 AM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 05:43 AM (IST)
टू टायर सिक्योरिटी में कैद ईवीएम
टू टायर सिक्योरिटी में कैद ईवीएम

जागरण संवाददाता, रूपनगर: नगर कौंसिल रूपनगर के रविवार को हुए चुनाव के बाद रूपनगर के सरकारी कालेज में ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा गया है। नगर कौंसिल चुनाव में खड़े 84 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीनों में बंद हैं और कल सुबह तक जब तक मतदान की गणना शुरू नहीं होती और नतीजे घोषित नहीं होते, तब तक प्रत्याशियों की नब्ज नासाज रहेगी। रूपनगर के 21 वार्डों में कांग्रेस और अकाली दल के 21-21, भाजपा के 12, आम आदमी पार्टी के 17 और बसपा का एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इसके अलावा आजाद प्रत्याशियों की संख्या 12 है। इन सभी का दिन का चैन और रात की नींद गायब है। सरकारी कालेज में बने स्ट्रांग रूम को टू टायर सिक्योरिटी दी गई है। दो सशस्त्र मुलाजिम स्ट्रांग रूम के दरवाजे के बाहर और दो सशस्त्र मुलाजिम परिसर के बाहर 24 घंटे तैनात हैं। रूपनगर की डीसी सोनाली गिरी ने बताया कि मतगणना कल सुबह नौ बजे आरंभ होगी। मतगणना केंद्र उन्हीं संस्थाओं में बनाए गए हैं, जहां स्ट्रांग रूम स्थापित हैं। अफवाहों और चर्चाओं का बाजार गर्म नगर कौंसिल चुनाव के मतदान होने के बाद स्थिति ये है कि अफवाहों और चर्चाओं का बाजार गर्म है। कोई प्रत्याशी के समर्थकों को फोन करके हालत पतली होने की बात कह रहे हैं। दूसरी तरफ प्रत्याशी अपने शुभचितकों और सियासी पंडितों से चुनाव के गणित को समझने में जुटे हैं। जहां उन्हें अच्छे परिणाम की उम्मीद की बातें सुनने को मिलती हैं, वहां वह फूले नहीं समा रहे। कमियां बताने वाले की बातों तो प्रत्याशी अवश्य सुन रहे हैं, लेकिन उनके चेहरों के भाव बता देते हैं कि ऐसी बातें उन्हें कितनी आहत कर रही हैं। खुद कर रहे जीत के दावे कई वार्डों में तो स्थिति ये है कि प्रत्याशी और उनके परिजन खुद ही अपनी जीत और लीड के दावे कर रहे हैं। उनके ऐसे दावों को सुनकर लोग भी हैरान हो रहे हैं और चुनाव लड़ने वाले बाकी प्रत्याशियों के माथे पर चिता की लकीरें उभर रही हैं।

chat bot
आपका साथी