आसाम में पावर प्लांट के फाल्ट को इंजी. केके सूद ने किया ठीक

नार्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन लिमिटेड (नीपको) द्वारा भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के भाखड़ा बांध परियोजना पर कार्यरत उप-मुख्य अभियंता इंजी. केके सूद को उनकी सराहनीय सेवाओं के मद्देनज़र प्रशसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 06:03 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:03 PM (IST)
आसाम में पावर प्लांट के फाल्ट को  इंजी. केके सूद ने किया ठीक
आसाम में पावर प्लांट के फाल्ट को इंजी. केके सूद ने किया ठीक

जागरण संवाददाता, नंगल : नार्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन लिमिटेड (नीपको) द्वारा भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के भाखड़ा बांध परियोजना पर कार्यरत उप-मुख्य अभियंता इंजी. केके सूद को उनकी सराहनीय सेवाओं के मद्देनज़र प्रशसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है। शनिवार को भाखड़ा बांध के चीफ इंजीनियर कमलजीत सिंह ने इंजी. केके सूद की उपलब्धि को सराहनीय बताया है।

बता दें कि गत वर्ष सात अक्तूबर, 2019 को आसाम प्रांत के गाव उमरॉंगसो में नार्थ ईस्टर्न इलैक्ट्रीक पावर कारपोरेशन लिमिटेड (नीपको) द्वारा संचालित कोपिली पावर हाऊस में बड़ी तकनीकी खराबी से पैन-स्टॉक क्षतिग्रत होने से आपदा जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। पावर हॉउस कीचड़, मिटटी व पानी से भर जाने से डयूटी पर तैनात चार कर्मचारियों की मृत्यु हो गई थी। इन हालातों में इस चनौती पूर्ण कार्य के लिए बीबीएमबी भाखड़ा बांध नंगल में कार्यरत उप-मुख्य अभियंता केके सूद दो कर्मचारियों के साथ कोपिली पावर पलांट पहुंचे। वहां फाल्ट का जायजा लेने के बाद उन्होंने समस्या का समाधान करते हुए पैन स्टाक गेट को बंद कर दिया तब जाकर जल विद्युत पावर हाऊस में राहत व पूनर्वास का कार्य शुरू हो सका। कोपिली जल विद्युत संयंत्र प्रमुख कार्यालय एवं नार्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रीक पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने उपमुख्य अभियंता केके सूद को प्रशसा पत्र भेजा है, जिसे आज मुख्य अभियंता कमलजीत सिंह ने सौंपकर सराहना की है।

chat bot
आपका साथी