'दीवाने जो भी मंगदे ने मेरी सरकार देंदे ने' ने बांधा समां

नवरात्रों को समर्पित अड्डा मार्केट में पांचवा दुर्गा पूजा महासम्मेलन पांचवें दिन भक्तिमय वातावरण में जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 04:41 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 04:41 PM (IST)
'दीवाने जो भी मंगदे ने मेरी सरकार देंदे ने' ने बांधा समां
'दीवाने जो भी मंगदे ने मेरी सरकार देंदे ने' ने बांधा समां

जागरण संवाददाता, नंगल

नवरात्रों को समर्पित अड्डा मार्केट में पांचवां मां दुर्गा पूजा का महासम्मेलन पांचवें दिन भक्तिमय वातावरण में जारी रहा। जय मां दुर्गा सेवा सोसायटी की ओर से आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में सुबह-शाम मां की पूजा अर्चना से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। मां दुर्गा की विराट मूर्ति के समक्ष वीरवार देर रात्रि करवाए जागरण में मास्टर सलीम के शिष्य बंटी शहजादा ने मां की भेंटें पेश करके समां बांध कर रख दिया। बंटी शहजादा की ओर से प्रस्तुत भेंट 'चल रे कांवरिया शिव बाबा की नगरिया, मेरा कौन सहारा बिन तेरे, दीवाने जो भी मंगदे ने मेरी सरकार देंदे ने, तेरा नाम चल रहा है मेरा काम हो रहा है' ने खूब तालिया बटोरीं। उनकी ओर से पेश किए गए देशभक्ति गीत 'दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए' की प्रस्तुति ने समूचे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इसके अलावा 'राधे राधे राधे राधे' भेंट इस तरह आकर्षक अंदाज में पेश की, जिसने सभी को झूमने पर विवश कर दिया। बंटी की ओर से प्रस्तुत भेंट 'मौज लग गई है सानू मौज लग गई' और 'कल भी अज्ज भी ते कल भी तेरे दर ते आवागे झोलियां भर के जावांगे' ने सभी को मंत्रमुग्ध करते हुए वातावरण को भक्ति रस सराबोर कर दिया। जय मां दुर्गा सेवा सोसायटी के प्रतिनिधियों की ओर से बंटी शहजादा को सम्मानित किया गया। महासम्मेलन में विशेष रूप से पहुंचे सोशल वर्कर विजय धीर को मां की चुनरी से आयोजकों ने सम्मानित करते हुए बताया कि पांच अक्टूबर शनिवार को चंडीगढ़ के मुनीष संधु मां भवानी का गुणगान करने पहुंच रहे हैं। छह अक्टूबर रविवार को बाबा प्रदीप शर्मा, दिशांत गौरी व नंगल के चाहत कल्याण भी मां के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी