10 अप्रैल से दौड़ेंगी 90 फीसद रेलगाड़ियां

रेलयात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे ने पिछले एक साल से जिले में बंद पड़ी सभी रेलगाड़ियों को दोबारा चलाने का फैसला लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 05:13 AM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 05:13 AM (IST)
10 अप्रैल से दौड़ेंगी 90 फीसद रेलगाड़ियां
10 अप्रैल से दौड़ेंगी 90 फीसद रेलगाड़ियां

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रेलयात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे ने पिछले एक साल से जिले में बंद पड़ी सभी रेलगाड़ियों को दोबारा चलाने का फैसला लिया है। नार्दर्न रेलवे के अधिकारी समीर कुमार ने कहा कि 90 फीसद गाड़ियां दस अप्रैल 2021 से चल पड़ेंगी। हालांकि वर्तमान में कोरोना ने फिर से हर किसी को डराना शुरू कर दिया है , बावजूद इसके रेलवे ने सह फैसला हर किसी को राहत देने के लिए लिया है। यहां यह लिखना भी जरूरी है कि रेलवे ने चाहे किराया बढ़ा दिया है, पर यह बसों के किराये से काफी कम है। अंबाला डिवीजन के सरहिद सेक्शन में ऊना-नंगल डैम से रूपनगर व चंडीगढ़ के रास्ते नई दिल्ली तक रोजाना जन शताब्दी, ऊना हिमाचल से रूपनगर व सरहिद के रास्ते सहारनपुर तक रोजाना जाने वाली एक्सप्रेस, दौलतपुर चौक से ऊना, नंगल डैम, रूपनगर, सरहिद व अंबाला के रास्ते पुरानी दिल्ली तक रोजाना जाने वाली हिमाचल एक्सप्रेस पहले से चल रही हैं। अब रेलवे के फैसले के बाद अंबाला डिवीजन के सरहिद सेक्शन एवं जिला रूपनगर से हिमाचल राज्य के जिला ऊना तक बंद पड़ी सात गाड़ियां दोबारा चलने लगेंगी । रूपनगर रेलवे के स्टेशन सुपरिटेंडेंट तेजिदर पाल ने कहा कि उनकी ड्यूटी तो रेलवे बोर्ड व नार्दर्न रेलवे के जीएम के साथ अंबाला डिवीजन के डीआरएम के दिशा निर्देशों का पालन करना है। गाड़ियों का चलन तो 10 अपै्रल से शुरू हो रहा है, लेकिन इसके लिए नियमावली अभी जारी होनी शेष है। यह अगले दो-चार दिनों में जारी हो सकती है। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी