स्वास्थ्य विभाग ने निजी छुड़ाओ केंद्र को किया बंद

मोरिडा रोड पर चल रहे निजी नशा छुड़ाओ सेरेनिटी होम सेंटर को स्वास्थ्य विभाग ने बंद कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jul 2019 10:54 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jul 2019 06:39 AM (IST)
स्वास्थ्य विभाग ने निजी छुड़ाओ केंद्र को किया बंद
स्वास्थ्य विभाग ने निजी छुड़ाओ केंद्र को किया बंद

जागरण संवाददाता, रूपनगर: मोरिडा रोड पर चल रहे निजी नशा छुड़ाओ सेरेनिटी होम सेंटर को स्वास्थ्य विभाग ने बंद कर दिया है। वहीं सेंटर के मालिक जगदीप सिंह ने रूपनगर स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने जानबूझ कर उनका लाइसेंस रिन्यू नहीं किया। इस संबंध में वह कई बार सिविल सर्जन दफ्तर रूपनगर के धक्के खा चुके हैं। उसे यह कह कर सिविल सर्जन दफ्तर से वापस भेज दिया जाता था कि पंजाब सरकार ने सेंटरों को चलाने की अनुमति देना बंद कर दिया है। उसने कहा कि यह सेंटर लगातार 2012 से चल रहा है और 2017 में सभी शर्ते पूरी करते हुए दोबारा लाइसेंस रिन्यू करने का निवेदन दिया गया था , लेकिन विभाग ने उसका लाइसेंस रिन्यू नहीं किया। उसने कहा कि वह लगातार हर सप्ताह सेंटर की रिपोर्ट सेहत विभाग को भेजता रहा है। सेंटर में अब भी 16 मरीज ही थे, जबकि प्रशासन ने 23 के करीब मरीज बताए है। उधर, सीएमओ डॉ. एचएन शर्मा ने कहा कि उन्होंने हाल ही में ज्वाइन किया है। लाइसेंस पर हम कोई कमेंट इसलिए नहीं कर सकते, क्योंकि उन्होंने सेंटर की रिपोर्ट बनाकर आगे भेजनी होती है और फाइनल अनुमति देने का अधिकार उच्चाधिकारियों का होता है। सेंटर में अधिकारियों द्वारा कुछ कमियां पाई गई, जिसके चलते सेंटर को बंद किया गया है।

chat bot
आपका साथी