गोताखोरों ने बाहर निकाली नहर में गिरी कार, डूबे युवक का अभी कोई सुराग नहीं

नंगल डैम झील से निकलने वाली नहर में ब्रह्मपुर के निकट चार दिन पहले एक कार पानी में समा गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Mar 2020 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 12 Mar 2020 06:14 AM (IST)
गोताखोरों ने बाहर निकाली नहर में गिरी कार, डूबे युवक का अभी कोई सुराग नहीं
गोताखोरों ने बाहर निकाली नहर में गिरी कार, डूबे युवक का अभी कोई सुराग नहीं

जागरण संवाददाता, नंगल: भाखड़ा बाध की नंगल डैम झील से निकलने वाली नहर में ब्रह्मपुर के निकट चार दिन पहले एक कार पानी में समा गई थी। बुधवार को पंजाब पुलिस व बीबीएमबी के गोताखोरों ने करीब पाच घटे तक सर्च अभियान चलाकर डूबी कार को तो बाहर निकाल लिया है, लेकिन कार चलाने वाले अप्पर दड़ोली के 36 वर्षीय युवक सतविंदर सिंह का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। भुवन सिंह का बेटा सतविंदर सिंह आठ मार्च रविवार रात्रि नहर की पटरी पर बनी सड़क से होते हुए करीब 10 बजे ऊना जा रहा था कि उसकी कार अचानक नहर में गिर गई। जब लोगों ने सतविंदर को ढूंढने के लिए जगह-जगह जाच पड़ताल की, तब जाकर ब्रह्मपुर के निकट नहर की पटरी की उखड़ी मिट्टी को देखकर यह अंदाजा लगाया गया कि शायद यहीं से कार नहर में गिरी है। उसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कार नंबर पीबी 74-1699 को बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे गोताखोरों ने बाहर निकाला । कार की एक खिड़की का शीशा खुला था। मौके पर मौजूद नंगल थाना प्रभारी पवन चौधरी ने बताया कि एएसआइ बलवीर चौधरी हादसे की जाच कर रहे हैं। अभी तक सतविंदर सिंह का कुछ पता नहीं चल सका है। इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि होला महल्ला के दिनों में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से अक्सर वाहन चालक नहर की पटरी वाले सड़क मार्ग से ही आते- जाते हैं। बताया जा रहा है कि सतविंदर ऊना में एक निजी अस्पताल में काम करता था, जहा उसे ओपीडी में अचानक जरूरत पड़ने के लिए बुलाया गया था।

chat bot
आपका साथी