जिला शिक्षाधिकारी ने जांचा मिड- डे मील

रूपनगर रूपनगर के जिला शिक्षाधिकारी (प्राइमरी) दिनेश कुमार ने साथ लगते गांव मंदवाड़ा के सरकारी प्राइमरी स्कूल का दौरा करते हुए शिक्षा विभाग पंजाब के पढ़ो पंजाब प्रोजेक्ट का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 09:47 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 09:47 PM (IST)
जिला शिक्षाधिकारी ने जांचा मिड- डे मील
जिला शिक्षाधिकारी ने जांचा मिड- डे मील

संवाद सहयोगी, रूपनगर

रूपनगर के जिला शिक्षाधिकारी (प्राइमरी) दिनेश कुमार ने साथ लगते गांव मंदवाड़ा के सरकारी प्राइमरी स्कूल का दौरा करते हुए शिक्षा विभाग पंजाब के पढ़ो पंजाब प्रोजेक्ट का जायजा लिया। इस मौके उन्होंने कहा कि पढ़ो पंजाब प्रोजेक्ट अति महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि बच्चों का ज्ञान हासिल करने का स्तर अलग होता है जिसके लिए शिक्षकों सहित बच्चों के अभिभावकों एवं माता-पिता के साथ साथ खुद बच्चों को भी काफी मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन पढ़ो पंजाब प्रोजेक्ट बच्चों की पढ़ाई व ज्ञान में बढ़ोतरी को लेकर काफी कारगर साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के परिणाम राज्य भर में बहुत अच्छे आए हैं जबकि जिला रूपनगर की इस प्रोजेक्ट को अंजाम तक पहुंचाने में झंडी रही है जिसका सारा श्रेय शिक्षक वर्ग तथा इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ी पूरी टीम को जाता है। अपने इस दौरे के दौरान जिला शिक्षाधिकारी (प्राइमरी) दिनेश कुमार ने स्कूल में सफाई के साथ साथ शौचालयों, री¨डग सेल तथा शिक्षकों की रोजाना डायरी का जायजा लेने के साथ साथ स्कूल में बच्चों के लिए तैयार किए जाने वाले मिड-डे-मील वाले भोजन का भी निरीक्षण किया तथा संतुष्टि जताई। इस मौके जिला शिक्षाधिकारी (प्राइमरी) के साथ विशेष रूप से पहुंचे जिला शिक्षा विभाग कार्यालय के सीनियर सहायक मलकीयत ¨सह भट्ठल ने स्कूल की सारी कक्षाओं का निरीक्षण किया तथा स्कूल प्रबंधों की सराहना भी की। इस मौके स्कूल के मुख्य अध्यापक रमन मित्तल ने पढ़ो पंजाब प्रोजेक्ट को लेकर स्कूल की प्रगति व परिणामों की रिपोर्ट पेश की जबकि इस मौके जिला शिक्षाधिकारी (प्राइमरी) दिनेश कुमार ने बच्चों में पाठ्य सामग्री भी बांटी तथा हर बच्चे को हर क्षेत्र में मेहनत करते हुए स्कूल व परिवार का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित भी किया। इस मौके स्कूल स्टाफ के सारे मेंबर हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी