गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के लिए एनसीसी अकादमी में प्रशिक्षण का तीसरा पड़ाव शुरू

एनसीसी कैंप का तीसरा पड़ाव रूपनगर की एनसीसी अकादमी में शुक्रवार से शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 11:00 PM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 06:11 AM (IST)
गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के लिए एनसीसी अकादमी में प्रशिक्षण का तीसरा पड़ाव शुरू
गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के लिए एनसीसी अकादमी में प्रशिक्षण का तीसरा पड़ाव शुरू

संवाद सहयोगी, रूपनगर: दिल्ली के राजपथ पर 26 जनवरी 2020 को होने वाली परेड में हिस्सा लेने के लिए पंजाब, हरियाणा, हिमाचल व चंडीगढ़ के एनसीसी कैडेटों की संयुक्त टीमें तैयार करने के लिए एनसीसी कैंप का तीसरा पड़ाव रूपनगर की एनसीसी अकादमी में शुक्रवार से शुरू हो गया है। कैडेटों को भारतीय सेना के अधिकारी अनुभवी टीमों के साथ प्रशिक्षित करेंगे। पटियाला ग्रुप के कमांड अफसर ब्रिगेडियर रणबीर सिंह ने बताया कि पहले हुए दो पड़ाव के दौरान तीन राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों व स्कूलों से चुने गए कैडेटों को परेड के लिए तैयार करने का क्रम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश में एनसीसी के कुल 17 डायरेक्टोरेट हैं, जिनमें गणतंत्र दिवस के मौके विभिन्न मुकाबले भी करवाए जाएंगे। कैंप के दौरान कैडेटों को डायरेक्टोरेटमें होने वाले विभिन्न मुकाबलों के लिए भी प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान भारतीय सेना के अधिकारियों व जवानों को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। ब्रिगेडियर रणबीर सिंह ने कहा कि दिल्ली में जो मुकाबले करवाए जाने हैं उनमें ड्रिल के साथ बेस्ट कैडेट, फ्लैग एरिया व शिप मॉडलिग मुकाबलों के अलावा सांस्कृतिक मुकाबलों को भी शामिल किया गया है। तीसरे पड़ाव का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सारी टीमों को 28 दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी