पुलिस थाने में दर्ज मामले विरोध कर वापस लेने की मांग की

ब्लाक चमकौर साहिब के गांव धोलरां में निवासियों ने वरिदर सिंह दलजीत सिंह और कुछ अन्य व्यक्तियों पर चमकौर साहिब पुलिस थाने में दर्ज मामले को वापस लेने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 09:44 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 09:44 PM (IST)
पुलिस थाने में दर्ज मामले विरोध कर वापस लेने की मांग की
पुलिस थाने में दर्ज मामले विरोध कर वापस लेने की मांग की

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: ब्लाक चमकौर साहिब के गांव धोलरां में निवासियों ने वरिदर सिंह, दलजीत सिंह और कुछ अन्य व्यक्तियों पर चमकौर साहिब पुलिस थाने में दर्ज मामले को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हुआ, तो कल सुबह 10 बजे नीलों- चमकौर साहिब सड़क पर गांव धोलरों के पुल पर धरना देकर यातायात जाम किया जाएगा। गांव के पूर्व सरपंच नरिदर सिंह व मलकीत सिंह ने बताया कि एक पेपर मिल के मालिकों ने धोलरां पंचायत के वासियों के विरोध के बावजूद 23 एकड़ चार मरला पंचायती जमीन खरीदी है। इसका मामला पंजाब हरियाणा उच्च अदालत में है और सात जुलाई तक अदालत ने इस पर स्टे लगाया है। इस जमीन में से कुछ हिस्सा वरिदर सिंह ने पंचायत से ठेके पर लिया हुआ है और उसकी मियाद 15 जून को खत्म होनी है, इसके बावजूद उन पर झूठा मामला दर्ज किया गया है। वरिदर सिंह ने बताया कि उसके साथियों पर झूठा मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने प्रशासन की इस समूह कार्रवाई को अपने वकील से हाईकोर्ट में भी जानकारी दी है। वहीं गांववासियों ने कहा कि वह इस संबंधी एक मांगपत्र एसडीएम और डीएसपी को भी देंगे और उक्त दर्ज किए मामले को रद्द करने की मांग करेंगे। इस मौके पर सतनाम सिंह, सरपंच तरनजीत सिंह, सतनाम सिंह, पूर्व पंच गुरमीत सिंह, हरविदर सिंह फौजी, सतविदर सिंह व जसवीर सिंह मौजूद थे। छोटे तस्करों के खिलाफ पुलिस सख्त, पर बड़े अपराधी पकड़ से दूर अरुण कुमार पुरी, रूपनगर: जिले में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ शुरू किया गया अभियान सफल तो साबित हो रहा है, लेकिन पुलिस अभी चेन स्नैचरों को अभी तक पकड़ नहीं पाई है। वैसे नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर पिछले एक माह दौरान जिला पुलिस ने लगभग सात दर्जन आरोपित गिरफ्तार किए हैं। अवैध शराब की तस्करी की अगर बात करें, तो 10 दिनों में विभिन्न पुलिस थानों में शराब तस्करी के छह मामले दर्ज कर सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों से पांच लाख एक हजार 750 एमएल शराब बरामद की गई है। इसके अलावा इन तस्करों से दो कारें व एक आटो रिक्शा भी कब्जे में लिया गया है। इसमें कोई दो राय नहीं कि जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ जो अभियान चला रही है, उसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिल रही है, लेकिन एटीएम जैसी लूट वाली घटनाओं को रोक पाना अभी भी टेढ़ी खीर बना हुआ है। शनिवार रात को एक बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें से 5.8 लाख रुपये उड़ाते हुए फुर्र हो जाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है। डेढ़ साल पहले भी नंगल चौक के पास रात के वक्त लुटेरे एटीएम मशीन ही उखाड़ कर ले गए थे, जबकि उससे पहले भी रूपनगर जिले के अंदर छह बार विभिन्न एटीएम को निशाना बनाया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी