जनतक मसलों के समाधान के लिए पंजाब सरकार को भेजा याद पत्र

क्रांतिकारी संघर्ष मंच ने गत दिनों पंजाब सरकार को भेजे गए मांगपत्र का याद पत्र दोबारा नंगल सब डिवीजन प्रशासन को सौंपा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 03:56 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 04:33 PM (IST)
जनतक मसलों के समाधान के लिए पंजाब सरकार को भेजा याद पत्र
जनतक मसलों के समाधान के लिए पंजाब सरकार को भेजा याद पत्र

जागरण संवाददाता, नंगल: क्रांतिकारी संघर्ष मंच ने गत दिनों पंजाब सरकार को भेजे गए मांगपत्र का याद पत्र दोबारा नंगल सब डिवीजन प्रशासन को सौंपा है। मंच के प्रधान विजय कुमार तथा स्नेह लता ने एसडीएम कन्नू गर्ग से कहा कि उन्होंने गत दो जून को भी एक पत्र सरकार को भेजकर यह मांग की थाी कि जल्द शहर में सफाई सेवकों की जायज मांगों को पूरा किया जाए, क्योंकि शहर में सफाई व्यवस्था ठप पड़ी होने से किसी भी समय शहर वासी भयानक बीमारियों का शिकार हो सकते हैं । बरसात का मौसम दस्तक दे चुका है। बरसाती पानी की गंदगी घरों तक पहुंच रही है। इसके अलावा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि पर भी चिता जताते हुए पंजाब सरकार से मांग की है कि जल्द जनता को राहत देने के लिए प्रभावी कदम उठाया जाए। इससे खाद्य वस्तुओं की कीमतों में भी रिकार्ड इजाफा हुआ है। इसके अलावा स्वां नदी क्षेत्र में 30 से 40 फीट गहराई तक की गई अवैध माइनिग को रोकने की मांग उठाते हुए कहाकि बड़े पैमाने पर हो रही अवैध माइनिग के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। इलाके में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। रोजगार लगभग खत्म होते जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि बेरोजगारी को खत्म करने की दिशा में भी राज्य की कैप्टन सरकार अपना अड़ियल रवैया छोड़कर नंगल इलाके की तरफ गंभीरता दिखाए। नंगल इलाके के सैकड़ों ट्रक मालिकों के कारोबार के प्रति भी सरकार पुख्ता प्रबंध करे। मुख्यमंत्री के नाम वाला ज्ञापन एसडीएम को सौंपने के मौके पर रमेश चंद्र, अर्जुन दास, तिलक राज, तीर्थ राम, स्वर्ण भट्टी, देवेंद्र पुरी व पवन कुमार आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी