बीबीएमबी में खाली पदों को भरडेलीवेज कर्मियों को दिया जाए काम

बीबीएमबी मजदूर भलाई संगठन ने बैठक में डेलीवेज कर्मचारियों के दयनीय हालातों पर चिता व्यक्त की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 04:17 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 04:17 PM (IST)
बीबीएमबी में खाली पदों को भरडेलीवेज कर्मियों को दिया जाए काम
बीबीएमबी में खाली पदों को भरडेलीवेज कर्मियों को दिया जाए काम

जागरण संवाददाता, नंगल: बीबीएमबी मजदूर भलाई संगठन ने बैठक में डेलीवेज कर्मचारियों के दयनीय हालातों पर चिता व्यक्त की। लाल टंकी पार्क में की गई बैठक में संगठन के प्रधान सन्नी, महासचिव सुरेश कुमार व उप प्रधान धीरज कुमार ने कहा कि बीबीएमबी भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड नंगल की गलत नीतियों के चलते डेलीवेज मजदूरों की हालत दयनीय बनी हुई है। गरीब मजदूरों को कोरोना महामारी के साथ-साथ बेरोजगारी जैसे महामारी की मार भी झेलनी पड़ रही है। बीबीएमबी ने कई पदों को खत्म कर दिया है। बीबीएमबी नंगल में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की रिटायरमेंट की जा रही हैं, जिससे बाकी बचे कर्मचारियों पर कार्य का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। बीबीएमबी रिटायर हुए कर्मचारियों को दोबारा एक्सटेंशन देकर बेरोजगार डेलीवेज कर्मचारी और पढ़े लिखे नौजवानों के साथ कर रही है। उन्होंने बीबीएमबी से मांग की कि डेलीवेज कर्मचारियों को लगातार रोजगार देकर खाली पड़े पदों पर जल्द भरकर पहल के आधार पर डेलीवेज कर्मचारियों को कार्य पर रखे। बैठक में संगठन के राम मिलन, मनोज कुमार, राज कुमार, जगजीवन प्रसाद, श्री राम, कृष्ण , विकास, पिटू, जितेंद्र कुमार, राज कुमारी, सपना देवी, फूल देवी आदि ने कहा कि संगठन की सभी मांगें जायज हैं, जिन्हें जल्द पूरा किया जाना चाहिए। यदि मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो संगठन को मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी