रात्रि सभा में डीसी रूपनगर ने दड़ौली गाव के लोगों की सुनी समस्याएं

गाव अप्पर दड़ौली में डीसी रूपनगर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 09:05 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 09:05 PM (IST)
रात्रि सभा में डीसी रूपनगर ने दड़ौली गाव के लोगों की सुनी समस्याएं
रात्रि सभा में डीसी रूपनगर ने दड़ौली गाव के लोगों की सुनी समस्याएं

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल उपमंडल के गाव अप्पर दड़ौली में पंजाब सरकार के शुरू किए गए रात्रि सभा कार्यक्रम के अंतर्गत डीसी रूपनगर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। आम लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के मकसद से रात्रि सभा में डीसी डॉ. सुमित जरंगल ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन इसलिए किया गया है, ताकि प्रशासन जनता तक पहुंचकर होने वाले जरूरी व जनहित के कायरें को शुरू करवा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को सुविधाजनक वातावरण तैयार करने के साथ-साथ उनके अधिकारों को भी उपलब्ध कराया जाए, इसलिए ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। डीसी ने गाव के अंदर गंदे पानी की निकासी, सड़कों को चौड़ा करना, पेयजल की निर्विघ्न सप्लाई, कम्युनिटी सेंटर व पंचायत घर के निर्माण आदि कायरें के बारे आए सुझावों पर जल्द जरूरी कार्रवाई अमल में लाने का आश्वासन भी दिया।

बैठक में एडीसी दीप शिखा शर्मा, एडीसी (विकास) अमरदीप गुजराल, एसडीएम कनु गर्ग, सिविल सर्जन डॉ. एचएन शर्मा, अशोक कुमार, पुष्पा देवी, निर्मल सिंह, प्रमोद कुमार, प्यारेलाल जसवाल, हरजिंदर सिंह व श्याम सुंदर आदि सहित इलाके के ग्रामीण तथा यूथ क्लबों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी