ओवरलोडिंग रोकने में पंजाब पुलिस करे सहयोग

पंजाब के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक मैड़ी मेला की तैयारियों को लेकर जिला ऊना प्रशासन ने मंगलवार को बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 10:33 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 10:33 PM (IST)
ओवरलोडिंग रोकने में पंजाब पुलिस करे सहयोग
ओवरलोडिंग रोकने में पंजाब पुलिस करे सहयोग

जागरण संवाददाता, नंगल: पंजाब के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक मैड़ी मेला की तैयारियों को लेकर जिला ऊना प्रशासन ने मंगलवार को बैठक की। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने पंजाब के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक कर यातायात प्रबंधन, पार्किंग, ओवरलोडिंग जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की। डीसी ने कहा कि मैड़ी स्थित डेरा बाबा बड़भाग सिंह होली मेला का आयोजन 21 से 31 मार्च 2021 तक किया जा रहा है। झडा चढ़ाने की रस्म 28 मार्च को होगी। पिछले वर्ष भी मैड़ी में पांच से आठ लाख श्रद्धालु मत्था टेकने के लिए पहुंचे थे। मेले में शामिल होने के लिए पंजाब व हरियाणा से श्रद्धालु अकसर ट्रकों, ट्रालियों व अन्य मालवाहक वाहनों में ओवरलोडिंग कर पहुंचते हैं, जिससे दुर्घटना की आशका रहती है, इसलिए बेहद आवश्यक है कि ओवरलोडिंग को रोका जाए। जिला प्रशासन ऊना हादसों को रोकने के लिए गंभीर प्रयास कर रहा है, लेकिन इसमें पंजाब का सहयोग अनिवार्य है, विशेष रूप से पड़ोसी जिलों का। अगर पंजाब में ही ओवरलोडिंग की समस्या पर नकेल कसी जाए, तो जिला प्रशासन ऊना को सुविधा होगी। मालवाहक वाहनों में ओवरलोड होकर आने वाले श्रद्धालुओं को रोकने के लिए हिमाचल तथा पंजाब पुलिस संयुक्त नाके लगाएगी। मैहतपुर-नंगल के बीच, पंजाब के साधु चक्क, मरवाड़ी तथा गगरेट आरटीओ बैरियर के पास पिछले वर्ष की भाति पुलिस नाके स्थापित होंगे। ट्रैफिक नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए इन स्थानों के अतिरिक्त गढ़शकर की तरफ भी इस वर्ष संयुक्त पुलिस नाका लगाया जाएगा। बैठक में एडीसी डा. अमित कुमार शर्मा, एएसपी विनोद धीमान, एसडीएम अंब मनेश कुमार यादव, एसडीएम आनंदपुर साहिब कन्नु गर्ग, डीएसपी होशियारपुर सहित होशियारपुर के एसडीएम तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी वर्चुअल मीटिंग में उपस्थित रहे। शटल बसों का प्रबंध करें

डीसी ने कहा कि ओवरलोडिंग कर आने वाले श्रद्धालुओं को नाकों पर उतारा जाएगा तथा यहा से उन्हें शटल बस की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिसका प्रबंध एचआरटीसी करेगी। रोपड़, होशियारपुर तथा जालंधर के प्रशासनिक अधिकारियों से ओवरलोडिंग तथा अन्य ट्रैफिक नियमों को अनुपालना सुनिश्चित करने की डीसी ऊना ने अपील की। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब प्रशासन भी ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले को वहीं पर रोके और अपने स्तर पर मैड़ी तक शटल बस सुविधा प्रदान करे, तो इससे काफी सुविधा होगी। ओवरलोडिंग की समस्या पर लगाम कसने के लिए मैड़ी के गुरुद्वारा प्रबंधकों की ओर से भी इंटरनेट मीडिया पर भी अपील करवाई जाएगी। नैहरिया-नंदपुर रोड रहेगा वन वे बैठक में जिलाधीश ने कहा कि मैड़ी मेला के दौरान नैहरिया-नंदपुर रोड वन वे रहेगा। इस सड़क पर नैहरिया से नंदपुर की ओर आने की अनुमति रहेगी, जबकि मैड़ी जाने के लिए अंब होते हुए ही जाना होगा।

chat bot
आपका साथी