कोरोना की शतकीय पारी जारी, अप्रैल माह में नौवां दिन, केस 107

जिले में कोरोना की शतकीय पारी जारी है। अप्रैल माह में नौव दिन ऐसे गुजरे हैं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 12:15 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 12:15 AM (IST)
कोरोना की शतकीय पारी जारी, अप्रैल माह में नौवां दिन, केस 107
कोरोना की शतकीय पारी जारी, अप्रैल माह में नौवां दिन, केस 107

जागरण संवाददाता, रूपनगर

जिले में कोरोना की शतकीय पारी जारी है। अप्रैल माह में नौव दिन ऐसे गुजरे हैं जिनमें रोजाना 100 से ज्यादा कोरोना स्क्रमण के मामले आए। रविवार को कोरोना के 107 मामले आए हैं और तीन कोरोना पीड़ित की मौत हो गई। मरने वालों में तहसील नंगल के गांव गग्ग का 15 अप्रैल को पाजिटिव आया 90 साल का बुजुर्ग, नूरपुरबेदी ब्लाक के गांव बैंसा का 6 अप्रैल को पाजिटिव आया 44 साल का पुरुष और पुरखाली रामपुर का 3 अप्रैल को पाजिटिव आया 42 साल का पुरुष शामिल है।

रूपनगर की डीसी सोनाली गिरी के मुताबिक जिले में कोरोना टेस्ट के लिए अब तक 179677 सेंपल एकत्र किए जा चुके हैं। जिनमें से 171661 सेंपल नेगेटिव पाए जा चुके हैं। जिले में 1879 सेंपलों की रिपोर्ट पेंडिग है। रविवार को 123 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो गए। जिले में अब तक 6844 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 5673 लोग कोरोना से मुक्ति पा चुके हैं।

सीएमओ ने कहा कि कोरोना से बचना है तो नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। क्यों कि जागरूकता ही बचाव है । कोरोना से बचना है तो नियमों का पालन करना चाहिए। बाक्सरूपनगर जिले में कोरोना संक्रमण के केस

इलाका केस

रूपनगर 35 आनंदपुर साहिब 30 नंगल 29 मोरिडा 11 चमकौर साहिब 02

बाक्स

जिले में कोरोना टेस्ट के लिए रविवार को सेंपलिग (आरटीपीसीआर) जिला अस्पताल रूपनगर 147

एसडीएच नंगल 137

आनंदपुर साहिब 106

कीरतपुर साहिब 106

नूरपुरबेदी 101

बीबीएमबी नंगल 79

चमकौर साहिब 75

मोरिडा 58

भरतगढ़ 56

कुल 856

chat bot
आपका साथी