सीाएम ने दी प्रकटोत्सव की बधाई

आनंदपुर साहिब पंजाब सरकार ने भगवान वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव 31 अक्टूबर को राज्य भर में मनाया जिसका राज्य स्तरीय समागम रामतीर्थ में हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 11:44 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 11:44 PM (IST)
सीाएम ने दी प्रकटोत्सव की बधाई
सीाएम ने दी प्रकटोत्सव की बधाई

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: पंजाब सरकार ने भगवान वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव 31 अक्टूबर को राज्य भर में मनाया, जिसका राज्य स्तरीय समागम रामतीर्थ में हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने इस शुभ दिवस की सभी को बधाई दी । नगर कौंसिल आनंदपुर साहिब के ईओ विकास उप्पल ने बताया कि इस दिन एसडीएम दफ्तर आनंदपुर साहिब और नगर कौंसिल आनंदपुर साहिब में भी वर्चुअल प्रोग्राम करवाए गए। ब्लाक विकास और पंचायत अफसर आनंदपुर साहिब चंद सिंह ने बताया कि ब्लाक आनंदपुर साहिब में बासोवाल कालोनी, मेघपुर, गोलनी व नूरपुरबेदी ब्लाक में रोली, बड़वा व बजरूड़ में भी वर्चुअल समागम करवाए गए। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री ने मौके पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप स्कीम की शुरुआत भी की। उन्होंने इस मौके राम तीर्थ आइटीआइ का वर्चुअल उद्घाटन कर तीर्थ स्थल में 50 करोड़ रुपये के प्रोजेक्टों का नींव पत्थर भी रखा।

chat bot
आपका साथी