बाल दिवस पर बच्चों में करवाई खेलें

बाल दिवस के उपलक्ष्य में श्री सनातन धर्म हाई स्कूल में खेलों का आयोजन करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 04:32 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 04:32 PM (IST)
बाल दिवस पर बच्चों में करवाई खेलें
बाल दिवस पर बच्चों में करवाई खेलें

जागरण संवाददाता, नंगल

बाल दिवस के उपलक्ष्य में श्री सनातन धर्म हाई स्कूल में खेलों का आयोजन करवाया गया। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवनकाल से अवगत करवाते हुए स्कूल के मुख्य प्रबंधक संदीप शर्मा ने कहा कि नेहरू जी बच्चों को बहुत प्यार करते थे। उनका बच्चों से काफी लगाव था। प्रधानाचार्य समृति कालिया ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, ऐसे में हम सभी को बच्चों को साक्षर तथा संस्कारवान बनाकर उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करना चाहिए। इस मौके पर खो-खो , डड्डू रेस, म्यूजिकल चेयर रेस, लंगड़ी टाग व रस्सी टप्पा आदि खेलों का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों को रिफ्रेशमेंट देकर प्रोत्साहन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अलका सूद, सीमा गुप्ता, ज्योति जसवाल, रजनीश, आरती, तनु, हरछाया, आरती शर्मा, रमा, मीनाक्षी, मीनू, मंजीत, हिमानी, रुचिका व सुदेश रानी आदि अध्यापिकाएं भी मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी