चतामली ने लुबाणगढ़ की टीम को हराकर जीता फुटबॉल टूर्नामेंट

बाबा अजीत सिंह बाबा जुझार सिंह फुटबाल क्लब ने स्टेडियम में साहिबजादों की याद को समर्पित पहला चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Mar 2020 12:27 AM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2020 12:27 AM (IST)
चतामली ने लुबाणगढ़ की टीम को हराकर जीता फुटबॉल टूर्नामेंट
चतामली ने लुबाणगढ़ की टीम को हराकर जीता फुटबॉल टूर्नामेंट

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: बाबा अजीत सिंह बाबा जुझार सिंह फुटबाल क्लब ने स्टेडियम में साहिबजादों की याद को समर्पित पहला चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट करवाया गया। इसमें पंजाब भर से 26 टीमों ने शिरकत की। टूर्नामेंट में चतामली की टीम ने लुबाणगढ़ की टीम को पेनेलटी किक से 5-3 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। मास्टर दर्शन सिंह भूरडे ने बताया कि विजेता टीम को ईनाम मुख्य मेहमान बलजीत सिंह जरमन ने बांटे । इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाबियों का नाम विश्व भर में बहादुरी के रूप में जाना जाता है, लेकिन आज बहुत से नौजवान नशों में डूबकर पंजाब के नाम को कलंकित कर रहे हैं। उन्होंने नौजवानों से अपील की कि वह नशों का त्याग करके खेलों और अन्य समाजिक गतिविधियों से जुड़कर अपने पंजाब का नाम दुनिया भर में रोशन करें। इससे पहले चौथे दिन की खेलों की शुरुआत नगर पंचायत के प्रधान शमशेर सिंह भंगू ने की । आखिरी दिन सेमीफाइनल में पहुंची चतामली और पथरेड़ी और लुबाणगढ़ और चमकौर साहिब की टीमों में बड़े रोचक मुकाबले देखने को मिले। इन मुकाबलों में चतामली और लुबाणगढ़ की टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया। मुकाबलों में विजेता टीम के नवदीप सिंह, मनवीर सिंह, गांधी व अक्षय कुमार को उभरते जूनियर खिलाड़ियों के रूप में विशेष तौर पर सम्मानित किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में गुरिदर सिंह, सुखविदर सिंह, हरनेक सिंह, गुरिदरपाल सिंह, जतिदर सिंह, बंटी, तरविदर सिंह ढिल्लों, जसप्रीत सिंह, राजवीर सिंह, नवी, अमृत कुमार, संजीव कुमार, पिन्नी व विजय कुमार ने भी योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी