14 करोड़ से चमकौर साहिब के विकास को लगेंगे चार चांद

तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने पर्यटन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Dec 2019 10:40 PM (IST) Updated:Fri, 27 Dec 2019 10:40 PM (IST)
14 करोड़ से चमकौर साहिब के विकास को लगेंगे चार चांद
14 करोड़ से चमकौर साहिब के विकास को लगेंगे चार चांद

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब

तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को पर्यटन, लोक निर्माण व पावरकॉम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने चमकौर साहिब के सौदर्यीकरण के लिए आई 14 करोड़ रुपये की ग्रांट से किए जाने वाले कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि इन कार्यों को जल्द आरंभ किया जाए। चन्नी ने बताया कि इस ग्रांट से टी-प्वाइंट पर (पांच मंजिल बिल्डिग) शहीदों की याद में बड़ा गेट, बिजली की लाइनों की मरम्मत और आधुनिक सुविधाओं से लेस पार्किंग कमल पैलेस से पुल तक फोरलेन सड़क के बीच डिवाइडर बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो भी वादे चमकौर साहिब हलके के लोगों से उन्होंने किए हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा। इस दौरान डायरेक्टर(आइएएस) पर्यटन और सभ्याचारक मामले एमएस जग्गी, चीफ जरनल मैनेजर पंजाब टूरिज्म योगेश गुप्ता, एसडीएम चमकौर साहिब मनकमल सिंह चाहल, एक्सइएन लोक निर्माण विभाग एनआइएस वालिया, एक्सइएन पावरकाम भट्ठल, सिविल इंजीनियर पर्यटन विभाग प्रेम चंद, एसडीओ लोक निर्माण विभाग लखविदर सिंह व प्रोजेक्ट मैनेजर करमजीत सिंह सहित नगर पंचायत के प्रधान शमशेर सिंह भंगू भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी