बिना मास्क घूम रहे वाहन चालकों के काटे चालान

इलाके में अचानक बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या के मद्देनजर नंगल पुलिस ने अब एक बार फिर मुस्तैदी बढ़ा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:12 AM (IST)
बिना मास्क घूम रहे वाहन चालकों के काटे चालान
बिना मास्क घूम रहे वाहन चालकों के काटे चालान

जागरण संवाददाता, नंगल : इलाके में अचानक बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या के मद्देनजर नंगल पुलिस ने अब एक बार फिर मुस्तैदी बढ़ा दी है। इस कड़ी में रविवार को बिना मास्क वाहनों पर घूम रहे लोगों के चालान किए गए । थाना प्रभारी पवन चौधरी ने बताया कि एसआइ जरनैल सिंह, हवलदार लेखराज, वासुदेव की टीम ने रेलवे रोड इलाके में अचानक पहुंचकर बिना मास्क जा रहे वाहन चालकों को चालान काटे। उनसे ऐसे संदेश भी प्रचारित करवाए कि अब कभी बिना मास्क सड़कों पर नहीं निकलेंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ लोग कोविड 19 को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने शहर में विभिन्न जगहों पर पहुंच कर हिदायतों की पालना करवाने का प्रयास किया है।

chat bot
आपका साथी