विद्यार्थियों के लिए कैशलेस वर्कशाप आयोजित

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के गांव कोटला निहंग के सरकारी हाई स्कूल में अमेरिकन इंडि

By Edited By: Publish:Sat, 21 Jan 2017 02:59 AM (IST) Updated:Sat, 21 Jan 2017 02:59 AM (IST)
विद्यार्थियों के लिए कैशलेस वर्कशाप आयोजित
विद्यार्थियों के लिए कैशलेस वर्कशाप आयोजित

संवाद सहयोगी, रूपनगर:

रूपनगर के गांव कोटला निहंग के सरकारी हाई स्कूल में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा विद्यार्थियों के लिए कैशलेस योजना की जानकारी देने के लिए वर्कशाप का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अध्यापक परमजीत ¨सह ने किया। वर्कशाप में विद्यार्थियों ने स्टेशनरी, रोजाना घरेलू उपयोग की वस्तुओं, मेहंदी और खाने के स्टॉल लगाए। इस दौरान खास बात यह रही कि स्टॉल में जितनी भी खरीददारी स्टूडेंट्स ने की सभी कैशलेस की गई। इसमें 400 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस मौके पर मुख्य अध्यापक परमजीत ¨सह ने बताया कि भारत सरकार के कैशलेस सिस्टम व डिजीटल इंडिया स्कीम को सफल बनाने के लिए ऐसी वर्कशाप लगानी चाहिए। इस मौके पर मनप्रीत कौर ने कहा कि वर्कशाप के माध्यम से विद्यार्थियों को लाभ-हानी, कर्जा, ब्याज तथा करंसी की कई जानकारियां दी गई हैं। समाज को कैशलेस बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ना चाहिए।

chat bot
आपका साथी