हत्या के आरोप में दो पर मामला दर्ज

पुलिस थाना सदर मोरिडा की पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 10:11 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 06:32 AM (IST)
हत्या के आरोप में दो पर मामला दर्ज
हत्या के आरोप में दो पर मामला दर्ज

संवाद सूत्र मोरिडा

पुलिस थाना सदर मोरिडा की पुलिस ने मोरिडा के निकटवर्ती गांव रौणी कलां के वासी सौदागर सिंह पुत्र जागीर सिंह के बयान पर दो व्यक्तियों के खिलाफ धारा 303, 34 आइपीसी के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना सदर मोरिडा इंस्पेक्टर रजनीश चौधरी ने बताया कि सौदागर सिंह पुत्र जागीर सिंह वासी गांव रौणी कलां (मोरिडा) ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि है कि वे चार भाई हैं। उसका बड़ा भाई कुलदीप सिंह व मेजर सिंह दोनों एक साथ रहते हैं , जबकि उनका भाई सुपिदर सिंह जोकि अविवाहित है वह गांव के ही गुरमेल सिंह पुत्र मेहर सिंह के घर पर रहता था। जब वह 15 मई को जब वह अपने खेतों को पानी दे रहा था तो गांव के ही वासी बिल्ला व गोगी पुत्र पुत्र गुरमेल सिंह उसके बड़े भाई सुपिदर सिंह को एक मोटरसाइकिल के बीच बिठाकर लाए और उनकी मोटर पर बने कमरे में फेंक कर चले गए। उसने बताया कि जब वह अपने भाई के पास पहुंचा तो उसने देखा के उसका भाई घायल हालत में था। वह अपने भाई को तुरंत पास के गांव लुठेड़ी के निजी अस्पताल में ले गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल रूपनगर में ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसके भाई की गंभीर हालत के मद्देनजर पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया। इस दौरान उसके भाई सुपिदर सिंह ने बताया कि बिल्ला व गोगी ने उसके साथ मारपीट की है। सौदागर सिंह ने बताया कि बिल्ला व गोगी दोनों भाई हैं जोकि उसके भाई सुपिदर सिंह के हिस्से की जमीन अपने नाम करवाना चाहते थे। जिसके कारण उन्होंने उसके भाई के साथ मारपीट की। इस दौरान पीजीआइ चंडीगढ़ में सौदागर सिंह के भाई सुपिदर सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मृतक सुपिदर सिंह के भाई सौदागर सिंह के बयानों के आधार पर बिल्ला व गोगी दोनों के खिलाफ थाना सदर मोरिडा में हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर मामले की गहराई के साथ जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी