कार के सामने अचानक आया जंगली जानवर, सड़क से उतरकर पेड़ से टकराई

मोजोवाल मार्ग से सोमवार देर रात गुजर रहे एक कार चालक के सामने अचानक जंगली जानवर आ गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 10:44 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 10:44 PM (IST)
कार के सामने अचानक आया जंगली जानवर, सड़क से उतरकर पेड़ से टकराई
कार के सामने अचानक आया जंगली जानवर, सड़क से उतरकर पेड़ से टकराई

जागरण संवाददाता, नंगल

नया नंगल क्षेत्र में मोजोवाल मार्ग से सोमवार देर रात गुजर रहे एक कार चालक के सामने अचानक जंगली जानवर आ गया। इससे कार पलट गई। गनीमत यह रही कि हादसे में चालक बाल- बाल बच गया। चालक अर्चित कुमार ने बताया कि वह अपनी कार नंबर पीबी 12टी-5748 में जैसे ही शिवालिक कॉलेज से पहले मोड़ काट रहे थे, तभी अचानक सामने आए एक जंगली जीव की वजह से वह कार से संतुलन खो बैठे और वाहन सड़क से नीचे उतरकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में वह बाल-बाल बच गए। वहीं नया नंगल पुलिस चौकी के इंचार्ज सरताज सिंह ने बताया कि हादसा सोमवार देर रात को हुआ। इसमें मोजोवाल का रहने वाला अर्चित कुमार बाल- बाल बच गया है। हादसे का कारण सड़क पर जंगली जानवर का अचानक सामने आना है। बता दें कि इस मार्ग पर 15 फरवरी को भी एक कार नंबर पीबी 12 एए-0863 का चालक अशोक कुमार बिजली के खभे से कार टकराने के कारण जख्मी हुआ था। इससे पहले भी यहां पर जंगली जानवरों के कारण कई हादसे हो चुके हैं। यहां पर रात के समय जानवर अचानक वाहन के आगे आ जाते हैं और वाहन सवार हादसे का शिकार हो जाते हैं। लोगों ने मांग की है कि जल्द मोजोवाल तक जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ लोहे की जालिया लगाई जाएं।

chat bot
आपका साथी