रूपनगर में बीएसएनएल बनाएगा मुफ्त आधार कार्ड

भारत संचार निगम लिमिटेड के टीआरए बिल्डिग रूपनगर कार्यालय (निकट लहरीशाह मंदिर) में अब लोगों के आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Aug 2019 10:46 PM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2019 10:46 PM (IST)
रूपनगर में बीएसएनएल बनाएगा मुफ्त आधार कार्ड
रूपनगर में बीएसएनएल बनाएगा मुफ्त आधार कार्ड

जागरण संवाददाता, रूपनगर

भारत संचार निगम लिमिटेड के टीआरए बिल्डिग रूपनगर कार्यालय (निकट लहरीशाह मंदिर) में अब लोगों के आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध हो गई है। आधार कार्ड बनाने की सेवा का उद्घाटन बीएसएनएल के महाप्रबंधक जसपाल सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि देशभर में निगम के तीन हजार ग्राहक सेवा केंद्रों पर अब आधार कार्ड नामांकन व संशोधन किया जा सकेगा। नए आधार कार्ड मुफ्त बनाए जाएंगे। कार्ड में संशोधन व अपडेशन के लिए 50 रुपये शुल्क तय किया गया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के आदेश से जनता को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निगम को आधार कार्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कोशिश की जाएगी कि आम लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें। विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) की ओर से आधार कार्ड बनाने की दिशा में प्रदान की जा रही गति से अब लोगों को लंबी लाइनों में लगने से राहत मिलेगी। इस मौके पर डीजीएम प्रदीप मल्होत्रा, जिला टेलीकाम अभियंता निहाल चंद, एसडीओ राज कुमार शर्मा भी मौजूद थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी