दुबई से लौटा नवविवाहित जोड़ा, पति के सैंपल जांच के लिए भेजे चंडीगढ़

रूपनगर के एक नव विवाहित जोड़े को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण पाए जाने के बाद निगरानी में रखा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Mar 2020 12:18 AM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2020 12:18 AM (IST)
दुबई से लौटा नवविवाहित जोड़ा, पति के सैंपल जांच के लिए भेजे चंडीगढ़
दुबई से लौटा नवविवाहित जोड़ा, पति के सैंपल जांच के लिए भेजे चंडीगढ़

जागरण संवाददाता, रूपनगर: रूपनगर के एक नव विवाहित जोड़े को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण पाए जाने के बाद निगरानी में रखा है। नवविवाहित जोड़ा 28 फरवरी को दुबई से लौटा था। रूपनगर के रहने वाले युवक का पिछले फरवरी माह में विवाह हुआ था और वह अपनी पत्नी के साथ दुबई हनीमून ट्रिप पर गया था। वहां से 28 फरवरी को लौटने के दोनों स्वस्थ थे, लेकिन छह दिन पहले पति का 13 मार्च को बुखार व जुकाम के साथ स्वास्थ्य खराब हो गया। पहले वह सामान्य जुकाम व बुखार का ट्रीटमेंट लेता रहा और सरकारी अस्पताल में जांच नहीं करवाई। इसके बाद भी वह जब ठीक नहीं हआ, तो वह सरकारी अस्पताल में जांच के लिए आया। इस पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुए उसके कोरोना वायरस जांचने के लिए सैंपल लेकर बुधवार शाम पीजीआइ चंडीगढ़ भेज दिए। वहीं रूपनगर के सिविल सर्जन डॉ. एचएन शर्मा ने बताया कि सैंपल पीजीआइ चंडीगढ़ भेजे गए हैं और वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल दोनों को स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में रखा हुआ है और रिपोर्ट आने के बाद जरूरी उपचार शुरू किया जाएगा। डॉ. शर्मा ने कहा कि बुखार, खांसी की समस्या लगातार बढ़ने पर तुरंत निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवानी चाहिए। इसे गंभीरता से लिया जाए, ताकि हम खुद और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी खतरनाक बीमारी से बचा सकें।

chat bot
आपका साथी