भक्कूमाजरा में लगाए कैंप में 60 ने किया रक्तदान

अस्पताल रूपनगर के ब्लड बैंक से बीटीओ डॉ.भवलीन कौर के नेतृत्व में आई टीम ने 62 यूनिट रक्त एकत्र किया ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Jun 2019 10:23 PM (IST) Updated:Sun, 09 Jun 2019 10:23 PM (IST)
भक्कूमाजरा में लगाए कैंप में 60 ने किया रक्तदान
भक्कूमाजरा में लगाए कैंप में 60 ने किया रक्तदान

संवाद सूत्र चमकौर साहिब

चमकौर साहिब के निकटवर्ती गांव भक्कूमाजरा की नौजवान सिंह सभा ने जिला यूथ क्लब तालमेल कमेटी रूपनगर के सहयोग के साथ गांव में लगाए पहले रक्तदान कैंप में सिविल अस्पताल रूपनगर के ब्लड बैंक से बीटीओ डॉ.भवलीन कौर के नेतृत्व में आई टीम ने 62 यूनिट रक्त एकत्र किया । कैंप के दौरान दांतों व रक्त की जांच भी मुफ्त की गई। इस कैंप का उद्घाटन पूर्व चेयरपर्सन सर्बजीत कौर कमालपुर और वरिष्ठ अकाली नेता मोहनजीत सिंह कमालपुर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके उन्होंने रक्तदान लगाने के लिए प्रबंधकों की भरपूर प्रशंसा भी की। इस कैंप के दौरान डेंटिस्ट डॉ.जतिदर सिंह द्वारा मरीजों के दांतों की मुफ्त जांच की गई। इस मौके जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गई। इस दौरान डॉ.लाल सिंह पैथलैब रूपनगर की ओर से डॉ.गगनदीप सिंह कथूरिया ने करीब 150 मरीजों के मुफ्त टेस्ट किए, जिसमें कोलेस्ट्रोल, शूगर, युरिक एसिड आदि के मुफ्त टेस्ट शामिल हैं। इस दौरान रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान पूर्व सरपंच सेवा सिंह, एसडी रविदर सिंह, जेई नैब सिंह, शमिदर सिंह, बलविदर सिंह, दलवीर सिंह, दविदर सिंह, सुरिदर सिंह, शिव कुमार सहित क्लब के समूह सदस्यों ने भरपूर सहयोग दिया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी