नववर्ष के स्वागत करते हुए सैनी भवन ने लगाया रक्तदान कैंप 101वीं बार रक्तदान करने पर तरसेम सैनी सम्मानित

समाजसेवी संस्था काका राम सैनी चैरिटेबल ट्रस्ट ने सैनी भवन में 13वां रक्तदान कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 10:37 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 10:37 PM (IST)
नववर्ष के स्वागत करते हुए सैनी भवन ने लगाया रक्तदान कैंप 101वीं बार रक्तदान करने पर तरसेम सैनी सम्मानित
नववर्ष के स्वागत करते हुए सैनी भवन ने लगाया रक्तदान कैंप 101वीं बार रक्तदान करने पर तरसेम सैनी सम्मानित

संवाद सहयोगी, रूपनगर

समाजसेवी संस्था काका राम सैनी चैरिटेबल ट्रस्ट ने सैनी भवन में 13वां रक्तदान कैंप लगाया। पंजाब राज्य सहकारी कृषि विकास बैंक के चेयरमैन कमलदीप सिंह सैनी ने कैंप का उद्घाटन किया। कैंप में रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसायटी रिसोर्स सेंटर चंडीगढ़ की टीम रक्त एकत्रित किया। मुख्य अतिथि कमलदीप सिंह सैनी ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना कर रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया। ट्रस्ट के पीआरओ राजिदर सैनी ने बताया कैंप में 54 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। इसमें 101वीं बार रक्तदान करने वाले तरसेम सैनी नंगल सहित 80वीं बार रक्तदान करने वाले नरिदर सिंह खाबड़ा व 55 वीं बार रक्तदान करने वाले मनजीत सिह और 51 वीं बार रक्तदान करने वाले जगमोहन सिंह को सम्मानित किया गया। इस दौरान अमरीक सिंह हैपी सहित मनदीप सिंह, धीरज गोयल, राम सिंह सैनी. बहादुरजीत सिंह, करनैल सिंह तंबड़, कैप्टन हाकम सिंह,, दविदर सिंह जटाना, गुरमुख सिंह लौंगिया, एडवोकेट सिमर सिंह व सुखविदर सिंह सहित एएसआइ तरलोचन सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी