कैंप में जुटाया 52 यूनिट खून

ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए भारत विकास परिषद की टीम ने मानवता के हित में रक्तदान कैंप आयोजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Aug 2019 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 11 Aug 2019 11:00 PM (IST)
कैंप में जुटाया 52 यूनिट खून
कैंप में जुटाया 52 यूनिट खून

संवाद सहयोगी, रूपनगर

सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए भारत विकास परिषद की टीम ने मानवता के हित में रक्तदान कैंप आयोजित किया। कैंप का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. एचएन शर्मा ने किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची एसडीएम हरजोत कौर ने रक्तदान करने वालों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस मौके डीएमसी डॉ. तरसेम सिंह व एसएमओ डॉ. बलदेव सिंह ने कैंप का मौके पर पहुंच जायजा लिया। इस मौके सिविल सर्जन डॉ. एचएन शर्मा ने कहा कि रक्तदान को महान दान की श्रेणी में गिना जाता है, क्योंकि दान किए गए रक्त की एक यूनिट से किसी एक मरीज की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति छह माह के अंतराल में रक्तदान कर सकता है । दान किए जाने वाले रक्त की कमी मात्र 24 घंटे में पूरी हो जाती है। इसी प्रकार एसडीएम हरजोत कौर ने कहा कि आज तक रक्त का कोई अन्य विकल्प खोजा नहीं जा सका है। यही कारण है कि किसी भी मरीज को अगर रक्त की जरूरत पड़ती है, तो केवल दान किया जाने वाला रक्त ही मरीज को चढ़ाया जाता है। प्रोजेक्ट इंचार्ज डॉ. अरुण शर्मा ने बताया कि इस कैंप के दौरान ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. भवलीन कौर की टीम ने 52 यूनिट रक्त एकत्रित किया । परिषद के सचिव विनीत वर्मा के अनुसार संस्था की मेंबर डौली वासन ने आज 37 वीं बार रक्तदान किया, जबकि परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रोजेक्ट सहयोगी प्रवीण शर्मा ने 13 युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया । कैंप दौरान गगनदीप रिशी सहित अमित शर्मा व यशपाल डोगरा ने रक्तदान करने वालों के लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की।

कैंप को सफल बनाने में श्रीराम शर्मा सहित सुधीर गुलाटी, लोकेश मोहन शर्मा, डॉ. हेमंत कालड़ा, कमल कथूरिया, अरुण दीप, जतिदर सिंह, अनुराधा लांबा, भगवान दास रिशी, समाज सेवी सुभाष कक्कड़, नरिदर अवस्थी सहित ब्लड बैंक की पूरी टीम ने विशेष योगदान दिया।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी