रस्साकशी के मैच में भाखड़ा डैम सर्किल की टीम बनी विजेता

रस्साकशी के मुकाबलों में भाखड़ा डैम सर्किल की टीम विजेता बनी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 11:10 PM (IST)
रस्साकशी के मैच में भाखड़ा डैम सर्किल की टीम बनी विजेता
रस्साकशी के मैच में भाखड़ा डैम सर्किल की टीम बनी विजेता

जागरण संवाददाता, नंगल: भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के गणतंत्र दिवस को समर्पित रस्साकशी के मुकाबलों में भाखड़ा डैम सर्किल की टीम विजेता बनी है। बोर्ड के कर्मचारियों को फिट रखने व खेलों को प्रोत्साहित करने का संदेश देने के मकसद से आयोजित इस मुकाबले में भाखड़ा डैम सर्किल तथा नंगल मैकेनिकल सर्किल के कर्मचारियों ने भाग लिया। करीब आधे घटे तक जोर-आजमाइश के बाद आखिरकार भाखड़ा डैम सर्किल के कर्मचारियों ने जीत का परचम फहराया। नंगल मैकेनिकल सर्किल की टीम के दूसरे नंबर पर रहे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए भाखड़ा बाध के चीफ इंजीनियर एके अग्रवाल व डिप्टी चीफ इंजीनियर एचएल कंबोज ने कहा कि बीबीएमबी का यह प्रयास है कि खेलों को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाए। इस दिशा में बोर्ड के चेयरमैन इंजी. डीके शर्मा का विशेष सहयोग मिल रहा है। उनके प्रोत्साहन तथा उचित मार्गदर्शन के परिणामस्वरूप बीबीएमबी की टीमें राष्ट्र स्तर पर दो दशक से चैंपियन बनती आ रही हैं।

chat bot
आपका साथी