स्के मार्शल आर्ट मुकाबलों में पुरखाली स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते छह पदक

पुरखाली स्कूल के खिलाड़ियों ने छह मेडल जीतकर स्कूल सहित जिले व राज्य का नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 11:06 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2020 11:06 PM (IST)
स्के मार्शल आर्ट मुकाबलों में पुरखाली स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते छह पदक
स्के मार्शल आर्ट मुकाबलों में पुरखाली स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते छह पदक

संवाद सहयोगी, रूपनगर: बीते दिनों दिल्ली में हुई 65वीं नेशनल स्कूल खेलों के स्के मार्शल आर्ट अंडर 19 वर्ग के मुकाबलों में रूपनगर जिले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुरखाली के खिलाड़ियों ने छह मेडल जीतकर स्कूल सहित जिले व राज्य का नाम रोशन किया है। विजेता खिलाडि़यों को शनिवार को स्कूल पहुंचने पर सम्मानित किया गया। इस मौके स्कूल के प्रिसिपल जगजीत सिंह ने बताया कि दिल्ली में स्के मार्शल आर्ट अंडर 19 वर्ग के मुकाबलों में देश के दस राज्यों से 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इन मुकाबलों में पंजाब शिक्षा बोर्ड ने 20 खिलाड़ियों को मैदान में उतारा था। इनमें पुरखाली स्कूल के सात खिलाड़ियों ने पांच रजत व एक कांस्य पदक जीतकर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि गगनदीप सिंह ,अनुप्रीत कौर, अमनप्रीत कौर, प्रियंका व भुवन ने इन खेलो में हिस्सा लिया था।

इस मौके प्रिसिपल ने इस उपलब्धि का श्रेय खिलाड़ियों की मेहनत व स्कूल के पीटीआइ हरप्रीत सिंह केा दिया है। इस मौके शरणजीत सिंह सहित दविदर कौर, रेणू खन्ना, जगदीप कौर, दर्शन कुमार, रणजीत सिंह, सर्बजीत कौर, परमजीत कौर, करमजीत कौर, गुरिदरपाल सिंह व स्टाफ के अन्य सदस्य भी हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी