भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने बेला कॉलेज को भेजा प्रशंसा पत्र

रूपनगर रूपनगर के साथ लगते गांव बेला स्थित अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कॉलेज के पीजी कॉलेज को भारत सरकार के शिक्षा विभाग ने प्रशंसा पत्र प्रदान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 11:43 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 11:43 PM (IST)
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने   बेला कॉलेज को भेजा प्रशंसा पत्र
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने बेला कॉलेज को भेजा प्रशंसा पत्र

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के साथ लगते गांव बेला स्थित अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कॉलेज के पीजी कॉलेज को भारत सरकार के शिक्षा विभाग ने प्रशंसा पत्र प्रदान किया है। प्रिसिपल डॉ. सतवंत कौर शाही ने बताया कि देश के कुल 40 हजार कॉलेजों में से मात्र 6750 कॉलेजों को ही यह सम्मान हासिल करने का गौरव मिला है। उन्होंने बताया कि पंजाब के अंदर मात्र 41 कॉलेजों व विश्व विद्यालयों को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय से उक्त सम्मान हासिल करने का गौरव मिला है, जोकि बड़े गर्व का विषय है। इस मौके कालेज प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष संगत सिंह लौंगिया ने कहा कि बेला कॉलेज को राष्ट्र स्तर पर सम्मान मिलना केवल कॉलेज या बेला गांव के लिए ही नहीं , बल्कि पूरे जिले के लिए मान वाली बात है । इसके लिए कॉलेज का सारा स्टाफ व विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं। इस मौके कालेज प्रबंधन के मैनेजर सुखविदर सिंह विस्की ने कॉलेज में स्वच्छता कार्य योजना के अंतर्गत अंबुजा सीमेंट प्रबंधन ने 2.50 क्यूसिक क्षमता वाला वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम स्थापित किया गया है। इसके अलावा वर्मी कंपोस्टिग, सोलर लाइटों के साथ साथ कॉलेज के सौंदर्यकरण को लेकर विभिन्न योजनाएं भी तैयार की गई हैं। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के बायो मेडिकल व इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट के निपटारे को लेकर विभिन्न एमओयू भी साइन किए गए हैं। इसी कारण भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय से प्रशंसा पत्र के रूप में यह सम्मान मिला है।

chat bot
आपका साथी