वोट बैंक के लिए सेवा कर रहे लोगों पर लगे प्रतिबंध : टोनी

ब्लॉक नंगल के काग्रेस प्रवक्ता टोनी सहगल ने कहा कि आफत की घड़ी में कुछ लोग सेवा की आड़ में स्वार्थो की पूर्ति करते हुए राहत कायरें को प्रभावित कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Mar 2020 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 10:12 PM (IST)
वोट बैंक के लिए सेवा कर रहे लोगों पर लगे प्रतिबंध : टोनी
वोट बैंक के लिए सेवा कर रहे लोगों पर लगे प्रतिबंध : टोनी

जागरण संवाददाता, नंगल : ब्लॉक नंगल के काग्रेस प्रवक्ता टोनी सहगल ने कहा कि आफत की घड़ी में कुछ लोग सेवा की आड़ में स्वार्थो की पूर्ति करते हुए राहत कायरें को प्रभावित कर रहे हैं। प्रशासन को जल्द ऐसे लोगों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह समय सभी को बिना भेदभाव तथा भाईचारे की भावना को बनाए रखकर राहत कार्य में तेजी लानी चाहिए न कि ऐसे हालात पैदा करने चाहिए जिससे गरीब लोगों की परेशानी बढ़े। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पंजाब में काग्रेस पार्टी का हर वर्कर राष्ट्रहित में योगदान दे रहा है, लेकिन उन्हीं की पार्टी के कुछ लोग स्वार्थपूर्ण राजनीति करके वोट बैंक पर आधारित समाज सेवा कर रहे हैं जो अत्यंत निंदनीय है। तनाव भरे हालातों का राजनीतिक लाभ उठा रहे लोगों के सबूत मौजूद हैं, जिन्हें समय आने पर उजागर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी