बाबू कांशी राम के सपनों को करेंगे पूरा

बसपा के संस्थापक बाबू कांशी राम के 86वें जन्मदिन पर बसपा समर्थकों ने गांव ख्वासपुरा में समागमा्र करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Mar 2020 11:16 PM (IST) Updated:Mon, 16 Mar 2020 06:14 AM (IST)
बाबू कांशी राम के सपनों को करेंगे पूरा
बाबू कांशी राम के सपनों को करेंगे पूरा

जागरण टीम, रूपनगर, कीरतपुर साहिब: बसपा के संस्थापक बाबू कांशी राम के 86वें जन्मदिन पर बसपा समर्थकों ने पहली बार उनके पैतृक गांव ख्वासपुरा और कीरतपुर साहिब में अलग समागमों का आयोजन किया। ख्वासपुरा में आयोजित विशाल समागम में बड़ी संख्या में बसपा व कांशी राम के समर्थक शामिल हुए। इस आयोजन को विशाल सत्ता प्राप्त करो का नाम दिया गया था। आयोजन में बाबू कांशी राम की बहन कुलवंत कौर सोलखियां सहित बसपा पंजाब व चंडीगढ़ के इंचार्ज रणधीर सिंह बैनीवाल भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं कीरतपुर साहिब के गांव बूंगा साहिब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बाबू कांशीराम के जन्मदिन पर राज्यसभा सदस्य शमशेर सिंह दूलों ने डॉ. आंबेडकर भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान कई राजनीतिक पार्टियों से जुड़े प्रभावशाली लोगों ने इस उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। ख्वासपुरा में आयोजित समागम में बैनीवाल ने कहा कि बाबू कांशी राम एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक संस्था थे। उन्होंने जो सपने देखे उन सपनों वाला समाज हम बनाकर देंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब को शिअद व कांग्रेस की सरकारों ने जमकर लूटा है। इस मौके बसपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. जसवीर सिंह गड़ी ने कहा कि कांग्रेस व शिअद-भाजपा के बाद बसपा वोट की हिसाब से देश में सबसे बड़ी पार्टी है । उन्होंने कहा कि मायावती के दिशा- निर्देशों अनुसार बसपा पंजाब में अपना जनाधार बढ़ाने में लगी हुई है, जिसके तहत राज्य के हर वर्ग को पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा। ऊधर बसपा पंजाब के इंचार्ज विपुल कुमार ने कहा कि पंजाब के अंदर समय समय पर रही सरकारों ने हमेशा पिछड़ा वर्ग के साथ धक्का ही किया है। पिछड़ा वर्ग को आज तक किसी भी क्षेत्र में उनका बनता हक नहीं दिया गया। समागम में पंजाब बसपा के उपाध्यक्ष हरजीत सिग लौंगिया सहित महासचिव डॉ. नछत्तरपाल राहों, पूर्व एसजीपीसी मेंबर हरबंस सिंह कंधोला, सतविदर सिंह, बलदेव सिंह मेहरा, ठेकेदार भगवान दास, राजा राजिदर सिंह ननहेड़ियां, कुलदीप सिंह सरदूलगढ़, गुरमेल, बलविदर कुमार, अमृतपाल भोंसले जालंधर व मनजीत सिंह अटवाल सहित कुलदीप सिंह घनौली भी हाजिर थे। वहीं कीरतरपुर साहिब में शमशेर सिंह दूलों ने कहा कि बाबू कांशीराम ने डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की तरह पिछड़े वर्ग के लोगों के हित में कई काम किए हैं। बेशक पिछड़ा वर्ग को समय-समय की सरकारें साथ लेकर चलने की बात कहती हैं, लेकिन जब कोई पद या तरक्की देने की बात होती है, तो उन्हें नजरंदाज कर दिया जाता है। इस दौरान आम आदमी पार्टी से विशेष रूप में पहुंचे विधायक बरनाला कुलवंत सिंह पंडोरी, विधायक निहाल सिंह वाला मनजीत सिंह बिलासपुरी, अध्यक्ष विधानसभा क्षेत्र आनंदपुर साहिब संजीव राणा, संत सुरिदर दास, सुखदेव वाघमरे, सावित्री बाई फूले, पूर्व विधायक संदीप वाल्मीकि सहित पंजाब के अलावा अन्य प्रांतों से आए लोगों ने भी समारोह में हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी