छात्रों को महापुरुषों के जीवन से अवगत करवाएं अध्यापक

सरकारी शिवालिक कॉलेज नंगल में वार्षिक पत्रिका सतलुज का विमोचन करते हुए विधानसभा स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहा कि नई पीढ़ी को साक्षर बनाने के साथ-साथ उनका सर्वागीण विकास करना बेहद जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jan 2020 11:58 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jan 2020 11:58 PM (IST)
छात्रों को महापुरुषों के जीवन से अवगत करवाएं अध्यापक
छात्रों को महापुरुषों के जीवन से अवगत करवाएं अध्यापक

जागरण संवाददाता, नंगल

सरकारी शिवालिक कॉलेज नंगल में वार्षिक पत्रिका सतलुज का विमोचन करते हुए विधानसभा स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहा कि नई पीढ़ी को साक्षर बनाने के साथ-साथ उनका सर्वागीण विकास करना बेहद जरूरी है। छात्रों को देश के गौरवमयी इतिहास व महापुरुषों के जीवनकाल से अवगत होना जरूरी है। शिवालिक कॉलेज की लाइब्रेरी में 12 लाख की लागत से खरीदी गई पुस्तकों को सराहनीय बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रयास किया जाना चाहिए कि लाइब्रेरी में महापुरुषों, देशभक्तों तथा बड़ी-बड़ी शख्सियतों के जीवनकाल पर आधारित पुस्तकें भी उपलब्ध करवाई जाएं। वहीं प्रिंसिपल डॉ. बिक्कर सिंह व प्रो. राजेंद्र शर्मा से पुस्तकालय को जरूरत के अनुसार तैयार करने की जानकारी हासिल करने के बाद स्पीकर ने कहा कि अध्यापक शिक्षा के व्यवसाय को तपस्या के रूप में लें, क्योंकि अध्यापकों की थोड़ी मेहनत से जहा बच्चों की तकदीर बदलेगी, वहीं समाज को भी सही दिशा की ओर ले जाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि वह कॉलेज में जरूरत के अनुसार रेगुलर स्टाफ की तैनाती करने के मामले को मुख्यमंत्री के ध्यान में ला चुके हैं। इस अवसर पर कॉलेज के प्रो. जीएस चट्ठा व प्रिंसिपल गुरमीत कौर के अलावा नगर कौंसिल की वरिष्ठ उपप्रधान अनीता शर्मा, मोजोवाल बाजार के प्रधान लाला सुभाष चीटू, ब्लॉक समिति के चेयरमैन चौधरी राकेश कुमार, नंबरदार गुरुदेव सिंह चब्बा, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ विवेक कुमार, जेई अश्वनी शर्मा, दीपक नंदा, पार्षद विद्यासागर, पूर्व पार्षद सुरेंद्र पम्मा, राजेश भुक्खड़, धीरेंद्र सभ्रवाल व अमृतपाल धीमान आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी